सफदरजंग एन्क्लेव में गिरा 100 फीट लंबा मोबाइल टॉवर, प्रशासन की लापरवाही पर फूटा लोगों को गुस्सा
दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में रविवार सुबह आंधी और बारिश के चलते सफदरजंग एन्क्लेव स्थित बी2 ब्लॉक में एक मोबाइल टॉवर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन स्थानीय निवासियों ने इस टॉवर की वैधता पर सवाल उठाते हुए प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई।

सफदरजंग एन्क्लेव में गिरा मोबाइल टावर
दिल्ली के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के सफदरजंग एन्क्लेव स्थित बी2 ब्लॉक में रविवार सुबह तेज आंधी और बारिश के चलते एक करीब 100 फीट लंबा मोबाइल टॉवर गिर गया। घटना सुबह करीब 4:00 बजे की है। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासन की लापरवाही को लेकर नाराजगी जाहिर की। उनका कहना है कि इस टॉवर को उनकी अनुमति के बिना लगाया गया था। शुरुआत में लोगों को बताया गया था कि यहां स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी, लेकिन बाद में इसे मोबाइल टॉवर में बदल दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही मालवीय नगर से पूर्व विधायक सोमनाथ भारती मौके पर पहुंचे और स्थानीय निवासियों से मुलाकात की। उन्होंने भी इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन और भाजपा सरकार पर निशाना साधा। भारती ने कहा कि दिल्ली में भाजपा के पास तमाम विभाग हैं, फिर भी इस तरह की लापरवाहियां क्यों हो रही हैं? स्थानीय लोगों की बिना मंजूरी के यह टॉवर लगाया गया, जो अब लोगों की जान के लिए खतरा बन गया।
रविवार सुबह 9:00 बजे तक टॉवर को हटाने की कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई थी, जिससे लोगों में और भी नाराजगी देखी गई। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे गैरकानूनी ढांचे हटाए जाएं और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ऐतिहासिक महत्वों, धार्मिक स्थलों, वनजीवों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध महाराजगंज जिले का निवासी हूं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो मैंने भारत की ...और देखें

Aaj ka Mausam 13 July 2025 LIVE: मानसून का असर बरकरार, राजस्थान में बारिश का दौर जारी, बिहार में कब मेहरबान होंगे बादल

Lucknow: संत रामपाल की विवादित पुस्तकों पर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार से मांगा जवाब

बिहार सरकार नहीं देने जा रही 100 यूनिट मुफ्त बिजली, अधिकारियों ने किया खंडन, जानें पूरा मामला

Patna Murder: पुनपुन में BJP नेता सुरेंद्र केवट की हत्या, अपराधियों ने खेत में मारी गोली

Bihar Crime: सीतामढ़ी में सनसनीखेज हत्या, अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को सिर में मारी गोली; घर के बाहर हुई वारदात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited