Delhi Weather: दिल्ली में फिर शुरू हुआ गर्मी का दौर, इस हफ्ते नहीं मिलेगी कोई राहत; जानिए आज का मौसम
पिछले दिनों बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में आई थोड़ी गिरावट अब खत्म हो गई है। गर्मी का दौर फिर शुरू हो गया है, दिल्लीवालों को इस पूरे हफ्ते गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। आइए जानते हैं दिल्ली के मौसम का पूर्वानुमान।

Delhi weather.
Delhi Ka Mausam (दिल्ली में आज का मौसम कैसा रहेगा) 21-Apr-2025: दिल्ली में एक बार फिर गर्मी का दौर शुरू हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है। पिछले दिनों हल्की बारिश से गर्मी में कुछ कमी दर्ज की गई थी, वो राहत अब खत्म हो गई है। IMD के मुताबिक कल रविवार को गर्मी ने 3 साल का रिकॉर्ड तोड़ा। रविवार के न्यूनतम तापमान में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक है। साल 2022 में 20 अप्रैल का न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री पहु्ंचा था। बीते रविवार को अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक था।
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग ने 21 अप्रैल को आसमान में हल्के बादलों की संभावना जताई है। दिन में कभी-कभार हवाएं भी चल सकती हैं। हवाएं 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे से चलेंगी। दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक होगा। वहीं आज का न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जो सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक रहेगा।
नहीं मिलेगी गर्मी से राहत
इस हफ्ते मौसम को लेकर बस इतनी राहत की बात है कि लू को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। लेकिन कुछ दिनों तक गर्मी से किसी राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक मौसम साफ रहेगा। कभी कभार आसमान में हल्के बादल देखे जा सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते तापमान अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
मंगलवार का मौसम
मंगलवार को भी मौसम में कोई राहत नहीं रहने वाली है। मंगलवार यानी कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। ज्यादातर साफ आसमान के साथ हल्की हवाएं भी चलेंगी जिनकी रफ्तार 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

17 दिन लेट हुई निगम की मीटिंग तो भड़के कांग्रेस पार्षद, कमिश्नर के पास पहुंचे; बोले...

भोपाल के 60 इलाकों में रहेगी बिजली कटौती, इन इलाकों में रहेगा असर; कहीं आपका मोहल्ला तो नहीं...

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, कांकेर में 8 लाख की ईनामी महिला नक्सली ढेर

राजस्थान में मानसून ने पकड़ा जोर, बादल छाए घनघोर; बारिश ने मौसम किया सुहावना

मानवता के लिए अमूल्य उपहार है 'योग'- डॉ. मोहन यादव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited