दिल्ली में खराब सड़कें और गंदे पानी से निपटने के लिए काम तेज, 30 टेंडर जारी

दिल्ली में नई सरकार के गठन से पहले पीडब्ल्यूडी, जल बोर्ड और सिंचाई विभाग ने खराब सड़कों, सीवर पानी जैसी समस्याओं से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। राष्ट्रीय राजधानी में जर्जर सड़कों और गंदे पानी की समस्या से निपटने के लिए 30 टेंडर जारी कर दिए गए हैं।

Delhi (3)

दिल्ली

Delhi News: दिल्ली में नई सरकार के गठन से पहले सरकारी विभागों ने खराब सड़कों और सीवर पानी की दिक्कतों से निपटने और जलभराव की समस्या को रोकने के लिए काम तेज कर दिया है। इसके लिए विकास कार्य मार्च के पहले सप्ताह में ही शुरू कर दिए जाएंगे। दिल्ली में 10 फरवरी को आचार संहिता हटने की घोषणा हुई। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी, जल बोर्ड, सिंचाई विभाग, एनडीएमसी समेत कई अन्य विभागों ने विकास कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया को शुरू कर दिया। इसके लिए 30 टेंडर जारी किए गए हैं। इनमें से ज्यादातर कार्यों के लिए 7 से 15 दिनों में ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

जलभराव और पानी संकट से जनता रही परेशान

दिल्ली में पिछले साल बारिश के दौरान जलभराव और पानी की किल्लत लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या रही। दिल्ली चुनाव के दौरान जल संकट और जलभराव को बीजेपी ने बड़ा मुद्दा भी बनाया था। इन दोनों समस्याओं का जिक्र पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी रैलियों में भी किया। ऐसे में दिल्ली में नई सरकार बनने से पहले ही सरकारी विभागों ने इन मुद्दों को तवज्जो दी और इनपर कार्ययोजना तैयार की करने के साथ ही काम भी शुरू कर दिया गया।

सीवर-पानी के काम को मिली प्राथमिकता

इन मुद्दों में सबसे ज्यादा प्राथमिकता सीवर-पानी के काम को दी गई। दिल्ली जल बोर्ड की कार्ययोजना में 20 से अधिक कार्य सीवर और पानी की आपूर्ति से जुड़े हुए हैं। इनमें शामिल प्रमुख कार्य विभिन्न सीवर पंपिंग स्टेशन पर कर्मचारियों की संविदा पर तैनाती, दल्लुपुरा के एसपीएस पर कर्मचारियों की तैनाती, स्टेशन संचालन में इस्तेमाल होने वाले कंट्रोल सिस्टम की मरम्मत का कार्य, पंपिंग के लिए इलेक्ट्रिक ट्रॉली स्थापित करना, जसोला पंपिंग स्टेशन पर लिफ्टिंग अरेंजमेंट, तुगलकाबाद एक्सटेंशन में एसपीएस पर क्रेन लगाना, सरिता विहार में एसपीएस की डिलीवरी व सक्शन लाइनों में लीकेज का रिपेयरिंग काम और नेहरू विहार में 400 एमएम सीवर लाइन की सफाई व मरम्मत कार्य हैं।

ये भी पढ़ें - पार्क में बैठे जोड़ों को लठैतों ने धमकाया, Video वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

सरकारी इमारतों की मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू

दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में जल निकासी के लिए नाले-नालियां बनाई जाएंगी।। सिंचाई विभाग ने इसके लिए कार्ययोजना बना ली है। साथ ही कई कार्यों के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो गगई है। जल निकासी का काम पूरा होने के बाद लोगों को बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। इसके अलावा सरकारी इमारतों, सड़कों और फुटपाथ का मरम्मत कार्य किया जाएगा। पीडब्ल्यू ने विभिन्न सरकारी इमारतों की मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। सड़कों और फुटपाथों की मरम्मत कार्य के लिए टेंडर भी जल्द ही जारी किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited