दिल्ली-नोएडा वालों के लिए जरूरी खबर, DND फ्लाईओवर की मरम्मत को हरी झंडी; 5 करोड़ रुपये होंगे खर्च

नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड कंपनी ने बुधवार को बताया कि डीएनडी फ्लाईवोर की मरम्मत और रखरखाव कार्य के लिए 5 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने इसे कार्य को दिल्ली और नोएडा के बीच सफर करने वालों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अहम कदम बताया है। नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड कंपनी डीएनडी फ्लाईओवर का संचालन करती है।

DND-KMP Expressway

डीएनडी फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य (फाइल फोटो)

DND Flyover: दिल्ली से नोएडा के बीच सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है। डीएनडी फ्लाईवे की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए पांच करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई है। इस संबंध में डीएनडी फ्लाईओवर का संचालन करने वाली कंपनी नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड (एनटीबीसीएल) ने बुधवार को बताया। डीएनडी फ्लाईवे के मरम्मत कार्य को दिल्ली और नोएडा के बीच आवागमन करने वाले लोगों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के जरूरी कदम बताया गया है।

5 करोड़ रुपये से फ्लाईवे की मरम्मत और रखरखाव

एमटीबीसीएल ने बयान में कहा, ‘‘गंभीर वित्तीय स्थिति के बावजूद निदेशक मंडल ने व्यापक जनहित में डीएनडी फ्लाईवे की मरम्मत और रखरखाव के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी है। यह दिल्ली और नोएडा के बीच महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग का इस्तेमाल करने वाले दो लाख से अधिक लोगों को निरंतर सुरक्षित और कुशल यात्रा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।’’ बयान के मुताबिक, इस राशि से फ्लाईओवर के मध्यवर्ती हिस्से और दिल्ली की तरफ वाले कुछ हिस्से की मरम्मत की जाएगी।

ये भी पढ़ें - खराब मौसम से Delhi Metro की रफ्तार पर ब्रेक, इन मेट्रो स्टेशनों पर सेवाएं प्रभावित; मेंटनेंस कार्य जारी

बयान में कहा गया है कि निदेशक मंडल ने उच्चतम न्यायालय के फैसले को ध्यान में रखते हुए कानूनी ढांचे के तहत सभी उपलब्ध विकल्पों का मूल्यांकन करने का संकल्प लिया। निदेशक मंडल को पुल और फ्लाईवे की संरचनात्मक मरम्मत के लिए नोएडा प्राधिकरण और दिल्ली प्रशासन द्वारा दी जाने वाली 100 करोड़ रुपये की तत्काल जरूरत से भी अवगत कराया गया। इन दोनों सरकारी एजेंसियों में से किसी से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। एनटीबीसीएल ने कहा कि कंपनी ने मार्च तिमाही में 4.05 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया है। कंपनी ने अंतरिम वितरण के क्रम में अपने ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक को 23.80 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited