Delhi: छत से गिरी युवती की अस्पताल में मौत, परिवार ने आरोपी तौफीक पर लगाए गंभीर इल्जाम

Delhi News Today (दिल्ली की खबर): नई दिल्ली के ज्योति नगर में 18 वर्षीय नेहा की मौत ने इलाके को दहला दिया। परिजनों का आरोप है कि तौफीक नामक युवक ने नेहा को पांचवीं मंजिल से धक्का देकर हत्या की है। आरोपी फरार है और पुलिस जांच में जुटी है। इलाके में तनाव के चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

neha taufiq.

मृतका नेहा की फाइल फोटो

Delhi News: नई दिल्ली के ज्योति नगर इलाके से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। 18 साल की युवती नेहा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने राजधानी को झकझोर कर रख दिया है। पांचवीं मंजिल से फेंकी गई नेहा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, आरोपी तौफीक ने नेहा को छत से नीचे धक्का दे दिया था।

नेहा की मां ने लगाए ये आरोप

पुलिस को जांच के दौरान कई सुराग मिले, जिनके आधार पर आरोपी की पहचान तौफीक के रूप हुई। जानकारी के मुताबिक तौफीक पहले से छत पर बैठा हुआ था, हालांकि हत्या का कारण फिलहाल साफ नहीं है। परिवार का दावा है कि नेहा और तौफीक एक-दूसरे को लगभग तीन साल से जानते थे और नेहा उसे भाई की तरह मानती थी, राखी भी बांधती थी। नेहा की मां ने कहा कि पिछले तौफीक की नेहा की गलत नजर थी। धक्का देने से पहले उसने नेहा का गला भी दबाया था। वैसे तो तौफीक नेहा को अपनी बहन मानता था, उससे राखी बंधवाता था लेकिन नेहा की मां का कहना है कि बहुत दिनों से उसकी नेहा पर बुरी नजर थी और लगातार धमकी दे रहा था।

अब भी फरार है तौफीक

पुलिस को कल अशोक नगर इलाके से एक युवती के छत से फेंकने की पीसीआर कॉल मिली थी इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी तौफीक मुरादाबाद का निवासी है और फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

सुरक्षा घेरे में हुआ अंतिम संस्कार

घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल बन गया, जिससे सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बल तैनात किया गया। तनाव को देखते हुए मृतका का अंतिम संस्कार भी सुरक्षा घेरे में किया गया। अंतिम यात्रा के दौरान लोगों ने न्याय की मांग को लेकर नारेबाजी की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और पारिवारिक बयान के आधार पर जांच तेज की गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited