Delhi-NCR Weather Today: झमाझम बारिश से साथ हुई दिल्लीवालों की सुबह, जानें पांच दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह बारिश होने से कोहरे और प्रदूषण दोनों में ही कमी आई है। बारिश के बाद ठंड के और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो जनवरी में दिल्ली वासियों को ठंड से राहत मिलने की संभावना कम हैं।

दिल्ली में मौसम का हाल
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में ठंड का प्रकोप खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। 14 जनवरी के बाद शहर में ठंड से राहत मिलने की संभावना जताई गई थी। मकर संक्रांति के दिन खिली धूप से तापमान पर असर देखने को मिला था और लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली। लेकिन 15 जनवरी को सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई और आज सुबह की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ हुई है। बताया जा रहा है कि नया पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) एक्टिव हो गया है, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर देखने को मिल रहा है। मौसम की स्थिति को देखते हुए आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।
दिल्ली में आज मौसम का हाल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में सुबह की शुरुआत बारिश और हल्के कोहरे के साथ हुई है। आज पूरा दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है। इस बीच न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री बना रहेगा और अधिकतम तापमान 17 से 18 के बीच रह सकता है। बारिश के बाद शहर का तापमान और गिरने की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली के लोगों को पूरी जनवरी ठंड की मार झेलनी पड़ेगी। फरवरी की शुरुआत से मौसम में कुछ बदलाव होने की संभावना है।
एनसीआर क्षेत्रों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
दिल्ली से सटे गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में भी सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई। मौसम विभाग ने इन दोनों शहरों में घने कोहरे के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर का न्यूनतम तापमान क्रमशः 9 और 10 डिग्री रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान क्रमशः 18 और 19 डिग्री रह सकता है। वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद की बात करें को शहर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 और 20 डिग्री रह सकता है। यहां मौसम विभाग ने घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है।
अगले पांच दिनों में दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, अगले पांच दिनों तक दिल्ली में कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने 17 और 18 जनवरी को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 19 और 20 जनवरी को मध्यम कोहरा छाए रहेगा। वहीं 21 जनवरी को शहर में राजधानी दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और मौसम और ठंडा बना रहेगा। इसके अलावा बता दें कि दिल्ली के लोगों को आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने की कम संभावना है। फरवरी में मौसम के बदलाव के साथ ठंड से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Mahakumbh, Prayagraj Live: कानपुर से प्रयागराज के बीच सभी टोल बैरियर हटाए गए, बिना रुके जाएंगी गाड़ियां

गुरुग्राम में खुला नया भव्य ज्वेलरी शोरूम, उद्घाटन में पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने जमकर तारीफ की

भोपाल में घर बैठे मिलेगा महाकुंभ का पुण्य, प्रयागराज से टैंकर में भरकर लाया गया गंगाजल

गुड न्यूज.. गोरखपुर से पटना के लिए चलेगी वंदे भारत, बेतिया होते हुए जाएगी ट्रेन, जानें कब से शुरू होगा परिचालन

आज का मौसम, 10 February 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में तेज धूप से गर्मी का एहसास, एमपी-राजस्थान में भी बढ़ा पारा, पहाड़ी राज्यों में बारिश-बर्फबारी के आसार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited