Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में सुबह की शुरुआत तेज हवाओं के साथ, झमाझम बारिश से बदली मौसम की चाल, गर्मी से मिली राहत

भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे दिल्ली के लोगों को तेज हवाओं और बारिश होने के बाद अब राहत मिली है। पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में आज पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

Delhi.

दिल्ली में मौसम का हाल

Delhi-NCR Weather: बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी झेलने के बाद दिल्ली के लोगों को अब थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली में आज सुबह की शुरुआत बारिश और तेज हवाओं के साथ हुई। बता दें कि कुछ घंटों पहले ही मौसम विभाग ने दिल्ली में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया था। जारी अलर्ट के बाद 4 - साढ़े 4 बजे करीब शहर में झूमकर बदरा बरसे। इससे 47 डिग्री तक पहुंचा दिल्ली का तापमान गिरकर 41 तक पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली। मौसम की स्थिति को देखते हुए विभाग ने लोगों को आवश्यकता न होने पर बाहर जाने से बचने की सलाह दी और घर में सुरक्षित रहने के लिए कहा।

दरअसल, मौसम विभाग ने आंधी-बारिश का अलर्ट जारी करते हुए तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने, बिजली लाइन को नुकसान होने की आशंका जताई गई थी। इससे यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होने की जानकारी दी गई थी। तेज हवाओं और झमाझम बारिश के साथ सड़क यातायात के साथ ट्रेन और हवाई यातायात भी प्रभावित होने की जानकारी दी गई थी। आज हुई बारिश को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि अब दिल्ली में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा और गर्मी से राहत भी मिलती रहेगी। आज पूरे दिन शहर में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

कल से दिल्ली में बारिश का दौर

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में कल यानी सोमवार, 16 जून से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। 19 जून तक दिल्ली में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। अधिकतम तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

इस दिन होगी दिल्ली में मानसून की एंट्री

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली में मानसून की एंट्री 25 जून तक होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण पश्चिमी मानसून का दूसरा फेज एक्टिव होने वाला है। पहले फेज के जैसे ही दूसरा फेज भी तेजी से आगे बढेगा। बताया जा रहा है कि मानसून की एंट्री के बाद दिल्ली में 10 दिन तक झमाझम बारिश होगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

एनसीआर में मौसम का हाल

मौसम विभाग ने आज दिल्ली से सटे गाजियाबाद में किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। वहीं गौतमबुद्धनगर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। गुरुग्राम और फरीदाबाद की बात करें तो आज गुरुग्राम में तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं फरीदाबाद में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि आगामी दिनों में एनसीआर में भी मौसम की चाल बदलेगी और यहां भी तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू होगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited