दिल्ली

दिल्ली NCR में प्रदूषण का कहर; लगातार पांचवे दिन भी रहा AQI खराब, रेड जोन में पहुंचे 9 सेंटर

दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार बद से बदतर होती जा रही है। शनिवार को भी राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘‘खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि कई क्षेत्रों में प्रदूषण स्तर ‘‘बहुत खराब’’ तक पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार, फिलहाल वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना बेहद कम है।

Delhi Air Quality Worsens Ahead of Diwali (Symbolic Photo: ANI)

दिवाली से पहले दिल्ली की वायु गुणवत्ता हुई खराब (सांकेतिक फोटो: ANI)

Delhi Air Quality: दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को भी खराब बनी रही और लगातार पांचवें दिन ‘‘खराब’’ श्रेणी में दर्ज की गई। दिवाली से पहले प्रदूषण स्तर में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है, जिसके चलते शहर के नौ निगरानी केंद्र ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी यानी ‘रेड जोन’ में पहुंच गए हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, शनिवार शाम चार बजे तक राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 268 रहा, जो ‘‘खराब’’ श्रेणी की श्रेणी में आता है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण का स्तर लगातार चिंताजनक बना हुआ है। गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 324 दर्ज किया गया, जो ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी में आता है। वहीं, नोएडा और गुरुग्राम में यह क्रमशः 298 और 258 रहा, जो ‘‘खराब’’ श्रेणी में गिने जाते हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के आनंद विहार में सबसे अधिक AQI 389 रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा वजीरपुर में 351, बवाना में 309, जहांगीरपुरी में 310, ओखला में 303, विवेक विहार में 306, द्वारका में 310 और सिरी फोर्ट में 307 का स्तर दर्ज हुआ।

इसी स्तर पर बनी रह सकती है वायु गुणवत्ता

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मानकों के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 0 से 50 के बीच होने पर ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 तक ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 तक ‘‘मध्यम’’, 201 से 300 तक ‘‘खराब’’, 301 से 400 तक ‘‘बहुत खराब’’ और 401 से 500 के बीच ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में माना जाता है। वायु गुणवत्ता की प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली की वायु गुणवत्ता इसी स्तर पर बनी रह सकती है।

राजधानी में क्या है अधिकतम और न्यूनतम तापमान का हाल

निर्णय समर्थन प्रणाली (DSS) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत परिवहन क्षेत्र रहा, जिसने कुल प्रदूषण में लगभग 15.6 प्रतिशत का योगदान दिया। मौसम की स्थिति की बात करें तो राजधानी में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 1.2 डिग्री ज्यादा था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को दिल्ली का आसमान साफ रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगभग 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

 Nilesh Dwivedi
Nilesh Dwivedi Author

निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज... और देखें

End of Article