Delhi Air Quality: दिल्ली में फरवरी की हवा 9 साल में सबसे अच्छी रही, फिर भी चिंताजनक

Delhi Air Quality: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि फरवरी के महीने में दिल्ली की हवा पिछले नौ वर्षों की तुलना में सबसे बेहतर है। दिल्ली का एक्यूआई फरवरी के अधिकतर दिनों में 200 से कम दर्ज किया गया है।

Delhi Air Quality

दिल्ली वायु गुणवत्ता

तस्वीर साभार : भाषा

Delhi Air Quality: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से परेशान लोगों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है और वायु गुणवत्ता भी पहले से बेहतर हुई है। फरवरी महीने की शुरुआत ही बारिश के साथ हुई थी, जिसके बाद से प्रदूषण में कमी देखी गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान अधिकतर दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 से कम दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, पिछले 9 सालों में फरवरी के महीने में दिल्ली की वायु गुणवत्ता इस साल सबसे बेहतर दर्ज की गई है।

दस साल बाद फरवरी में हुई सबसे अधिक बारिश

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि दिल्ली में इस साल फरवरी के महीने में 32.5 मिमी बारिश हुई है। 2013 के बाद से अब, 2024 में फरवरी के महीने में इतनी अधिक बारिश दर्ज की गई है। बारिश होने के कारण दिल्ली के प्रदूषण पर भी बहुत असर पड़ा है।

फरवरी में 400 से ऊपर नहीं पहुंचा दिल्ली का AQI

सीपीसीबी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फरवरी के महीने में दिल्ली में एक भी दिन एक्यूआई 400 से ऊपर नहीं गया है। बता दें कि 300 से 400 के बीच एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में आता है। केवल चार दिन ऐसे थे, जब एक्यूआई 300 और 400 के बीच रहा था। वहीं 10 दिन एक्यूआई 200 और 300 (खराब) के बीच रहा और 28 फरवरी तक 14 दिन ऐसे थे, जब एक्यूआई 200 से भी कम दर्ज किया गया।

नौ सालों में दिल्ली का AQIसीपीसीबी के अनुसार, फरवरी में दिल्ली वायु गुणवत्ता पिछले 9 सालों की तुलना में सबसे बेहतर रही है। आइए आपको 9 साल के आंकड़े बताएं...

वर्षऔसत एक्यूआई
2024223
2023237
2022225
2021281
2020240
2019242
2018235
2017267
2016293
ऊपर दिए गए आंकड़ों के आधार पर आपको पिछले 9 साल में फरवरी के महीने में दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air Quality) के बारे में पता लगेगा। बता दें कि भले ही पिछले वर्षों की तुलना में दिल्ली की हवा बेहतर है लेकिन फिर भी ये संतोषजनक नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited