दिल्लीः मिड डे मील के बाद सोया जूस पीने से सरकारी स्कूल के 70 स्टूडेंट्स बीमार, होने लगा पेट दर्द और उल्टी

Delhi Latest News in Hindi: सरकारी अधिकारी के अनुसार, ‘‘ सभी बच्चों की हालत स्थिर है। मध्याह्न भोजन प्रदाताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए चेतावनी दी गई है कि स्कूली बच्चों को उचित भोजन उपलब्ध कराया जाए। इस घटना में दोषी पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।’’

दिल्लीः मिड डे मील के बाद सोया जूस पीने से सरकारी स्कूल के 70 स्टूडेंट्स बीमार, होने लगा पेट दर्द और उल्टी

Delhi Latest News in Hindi: देश की राजधानी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में मध्याह्न भोजन (मिड डे मील) खाने के बाद कथित तौर पर 70 स्टूडेंट्स बीमार हो गए। उन्हें इस दौरान पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई। शुक्रवार (25 अगस्त, 2023) का यह पूरा मामला शहर के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से के तहत आने वाले डाबरी इलाके के स्कूल का है। समाचार एजेंसी पीटीआई को इस बारे में अफसरों ने बताया कि दिल्ली सरकार ने मिड डे मील देने वाले प्रदाता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मनोज सी के मुताबिक, शाम करीब छह बजे सागरपुर पुलिस थाने में पीसीआर कॉल आई थी। इस दौरान बताया गया कि सागरपुर के दुर्गापार्क में सर्वोदय बाल विद्यालय स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद छठी से आठवीं कक्षा के लगभग 70 लड़कों ने उल्टी होने की शिकायत की थी।

मनोज सी ने आगे बताया, ‘‘छात्रों को डीडीयू अस्पताल और दादा देव अस्पताल में ट्रांसफर किया गया। स्कूल प्रशासन ने कहा कि मिड डे मील के बाद छात्रों को सोया जूस दिया गया जिससे उन्हें पेट में दर्द और उल्टी हुई।’’ वैसे, पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध टीम को मौके पर बुलाया गया और बची हुए मिड डे मील और जूस को जब्त किया गया।

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, ‘‘ छात्रों को मिड डे मील में पूड़ी-सब्जी दी गई थी, जिसके सोया जूस परोसा गया था। जब छात्रों ने पेट में दर्द होने की शिकायत की तो भोजन और जूस का वितरण रोक दिया गया। सभी छात्रों की हालत फिलहाल स्थिर है। ’’ उन्होंने कहा कि इस घटना के सिलसिले में एफआईआर दर्ज कर विस्तृत जांच की जाएगी।

वहीं, सरकारी अधिकारी के अनुसार, ‘‘ सभी बच्चों की हालत स्थिर है। मिड डे मील देने वालों को यह सुनिश्चित करने के लिए चेतावनी दी गई है कि स्कूली बच्चों को सही खाना मुहैया कराया जाए। दोषी पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited