Delhi New CM Atishi:'जितना सुख आज मेरे मन में है उससे ज्यादा दुख भी मेरे मन में... दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने ऐसा क्यों कहा- VIDEO
Delhi New CM : आतिशी दिल्ली की नई सीएम होंगी, आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के लिए नए मुख्यमंत्री का चुनाव कर लिया है, उन्होंने इसके लिए केजरीवाल का आभार जताते हुए अपनी बात रखी है।
Atishi first reactions: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के लिए नए मुख्यमंत्री का चुनाव कर लिया है आतिशी दिल्ली की नई सीएम होंगी। विधायक दल की बैठक में उनका चुनाव किया गया, आतिशी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमें आतिशी ने कहा- 'जितना सुख आज मेरे मन में है उससे ज्यादा दुख भी मेरे मन में है क्योंकि अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं। दिल्ली की 2 करोड़ जनता की तरफ से मैं जरूर कहना चाहती हूं कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और उसका नाम अरविंद केजरीवाल है।'
गौर हो कि AAP विधायक दल की बैठक में आतिशी का चुनाव किया गया। मंगलनार शाम साढ़े चार बजे केजरीवाल की मुलाकात उप राज्यपाल वीके सक्सेना से होनी है। इस मुलाकात के दोरान वह अपना इस्तीफा सौंप देंगे। समझा जाता है कि नए सीएम को समर्थन वाला विधायकों का पत्र भी वह लेफ्टिनेंट गवर्नर को सौंपेंगे।
दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। केजरीवाल के इस इस्तीफा दांव को चुनाव से ही जोड़कर देखा जा रहा है। AAP संयोजक के इस फैसले ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस दोनों को चौंकाया। भाजपा अब विधानसभा भंग करने की मांग कर रही है तो वहीं कांग्रेस ने केजरीवाल के इस्तीफे के दांव को 'राजनीतिक नौटंकी' करार दिया।
ये भी पढ़ें- Delhi New CM : आतिशी होंगी दिल्ली की नई CM, विधायक दल की बैठक में केजरीवाल ने रखा नाम का प्रस्ताव
अगले मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी का नाम ही सबसे आगे था
बता दें कि दिल्ली सीएम केजरीवाल द्वारा अचानक इस्तीफे की घोषणा (Arvind Kejriwal Resignation) के साथ ही अगले मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी का नाम ही सबसे आगे था। आतिशी 2013 के विधानसभा चुनावों के लिए आप की घोषणापत्र मसौदा समिति की एक प्रमुख सदस्य थीं और शुरुआती दौर में पार्टी को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
आतिशी के जिम्मे 11 विभाग हैं
2023 में उन्हें आप सरकार में मंत्री बनाया गया। उनके पास केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार में वित्त, योजना, पीडब्ल्यूडी, जल, बिजली, शिक्षा, उच्च शिक्षा, टीटीई, जनसंपर्क और सतर्कता जैसे कई महत्वपूर्ण विभाग हैं। आतिशी के जिम्मे 11 विभाग हैं, जो इस समय दिल्ली सरकार में किसी मंत्री के पास सबसे अधिक हैं।
आतिशी ने मार्च में सौरभ भारद्वाज के साथ मंत्री पद की शपथ ली थी
कैबिनेट फेरबदल के बाद उन्होंने 9 मार्च, 2023 को मंत्री पद की शपथ ली थी। अलग-अलग मामलों में गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के इस्तीफे के बाद आतिशी ने मार्च में सौरभ भारद्वाज के साथ मंत्री पद की शपथ ली थी। आतिशी की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को लिखे पत्र में सुझाव दिया था कि दिल्ली सरकार के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री आतिशी उनकी जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
दिल्ली में डेंगू का कहर, दो और मरीजों की मौत; दो हजार से अधिक हुई संख्या
बहराइच के बाद पीलीभीत में बाघ का तांडव, महिला पर किया अटैक
Chicken Pox Case: दुबई से भारत आया ‘चिकन पॉक्स', जयपुर के युवक में संक्रमण की पुष्टि
Noida में ट्रेन ने 2 युवकों को उड़ाया, उड़ गए चीथड़े
Mumbai में ताश के पत्तों की तरह ढही इमारत, देखिए वीडियो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited