MCD Election: नहीं मिला टिकट तो टावर पर चढ़ गए AAP नेता, कहा- 3 करोड़ में बिका है टिकट

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए सभी 250 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। केजरीवाल की पार्टी ने पहली लिस्ट में 134 तो दूसरी लिस्ट में 116 उम्मीदवारों की घोषणा की है। टिकट बंटवारे से कुछ पुराने नेता आप से नाराज बताए जा रहे हैं।

आम आदमी पार्टी (AAP) के एक नेता ने रविवार को ऐसा कदम उठा लिया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। आप के एक नेता को जब एमसीडी चुनाव (MCD Election) में पार्टी से टिकट नहीं मिला तो वो एक टावर पर चढ़ गए। टावर पर चढ़ कर वो आम आदमी पार्टी के खिलाफ बोलते हुए धमकी देने लगे कि अगर उसकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वो कूद कर अपनी जान दे देंगे। हालांकि बाद में पुलिस द्वारा समझाने पर वो नीचे उतर आए।

टावर पर चढ़ने वाले नेता का नाम हसीब-उल-हसन है। वो आप के पूर्व पार्षद रह चुके हैं। हालांकि तब आप की तरफ से उसे मनोनित किया गया था। हसन को उम्मीद थी कि इस बार के चुनाव में पार्टी उसे टिकट देगी, लेकिन जब टिकट की लिस्ट में उसका नाम नहीं दिखा तो वो आम आदमी पार्टी पर आग बबूला हो गया। वो शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा और एक ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ गया।

आप नेता ने पार्टी पर आरोप लगाया कि टिकट के तीन करोड़ रुपये मांगे गए थे, जो उसके पास नहीं थे, इसलिए उसे टिकट नहीं मिला। उसकी जगह पर इलाके के माफिया को टिकट दिया गया है। हसन ने कहा कि पार्टी ने उनसे सभी असली कागजात ले लिए थे, जो उसे वापस नहीं दिया जा रहा था, लेकिन अब टावर पर चढ़ने के बाद वो कागजात मिल गए हैं।

बता दें कि हसन को टावर पर चढ़ते देख लोगों की वहां भारी भीड़ लग गई। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वो भी हसन को बचाने के लिए वहां पहुंच गई। साथ ही दमकल की गाड़ियां भी वहां मौजूद थी। पुलिस जब वहां पहुंची और तो उसने हसन को समझाया-बुझाया और मांगे गए कागजात को भी उसे वापस दिलवाया, जिसके बाद हसन टावर से उतर आए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited