Delhi Weather: उमस और चिलचिलाती धूप से त्रस्त हुई राजधानी, गर्म मौसम के बीच बरतनी होगी सावधानी
आज का मौसम दिल्ली, 15 May 2025 Delhi mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। मंगलवार की आंधी और बारिश के बाद उमस और चिलचिलाती धूप ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 16 मई को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, लेकिन वास्तविक राहत 19 मई से ही मिलेगी। तेज गर्म हवाओं के बीच लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

दिल्ली में आज के मौसम की अपडेट
आज का मौसम दिल्ली, 15 May 2025 Delhi mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भीषण गर्मी का दौर जारी रहा, लगातार दूसरे दिन तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। मंगलवार रात आई आंधी और बारिश के बाद उमस और धूप की तपिश ने लोगों को और परेशान किया। मौसम विभाग के अनुसार, 16 मई को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है, लेकिन वास्तविक राहत 19 मई से ही मिलेगी। गुरुवार की शाम आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं, जबकि जमीनी सतह पर तेज हवाएं चलेंगी, जिनकी गति 15 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री तक रहने की संभावना है। 16 मई को भी आंशिक बादल रहेंगे, जबकि शाम या रात के समय हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान हवाओं की गति बढ़कर 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, और तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रह सकता है। 17 और 18 मई को भी आंशिक रूप से बादल बने रहेंगे, अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री और न्यूनतम 23 से 27 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। 19 मई से गर्मी में हल्की राहत मिलने की संभावना है, जब अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री और न्यूनतम 23 से 25 डिग्री तक रह सकता है।
दिल्ली में बारिश
दिल्ली में 16 मई को हल्की बूंदाबांदी के साथ आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है। 17 और 18 मई को तापमान में बढ़ोतरी होगी, जहां अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। 19 और 20 मई को तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिसमें अधिकतम तापमान 37 से 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। हालांकि, IMD के अनुसार, 15 और 16 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इसी दौरान, आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं भी चलती रहेंगी।
फिर बढ़ा प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार गुरुवार सुबह 6:30 बजे तक राजधानी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 211 दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली-एनसीआर के अन्य शहरों में स्थिति इस प्रकार रही, फरीदाबाद में AQI 158, गुरुग्राम में 196, गाजियाबाद में 209, ग्रेटर नोएडा में 188 और नोएडा में 192। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है, जो मध्यम से खराब श्रेणी में आता है। चांदनी चौक और डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में AQI 174 दर्ज किया गया है, जबकि IGI एयरपोर्ट पर यह 148 है। आईटीओ में 184, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 133, नेहरू नगर में 194, एनएसआईटी द्वारका में 196, ओखला फेस 2 में 167, पूसा में 165, सोनिया विहार में 155 और श्री अरविंदो मार्ग में 187 अंक दर्ज किया गया है। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि इन क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, जिससे स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। ऐसे में स्थानीय निवासियों को सावधानी बरतने और प्रदूषण से बचाव के उपाय अपनाने की जरूरत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ऐतिहासिक महत्वों, धार्मिक स्थलों, वनजीवों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध महाराजगंज जिले का निवासी हूं। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो मैंने भारत की ...और देखें

UP : कौशांबी में बड़ा रोड एक्सीडेंट, नेशनल हाईवे पर डंपर से टकराई कार; 5 लोगों की मौत

Monsoon 2025: दरवाजे पर आ गया मानसून, बादल बरसेंगे झूम-झूम; मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी

Yoga Day 2025: दिल्ली में सुबह 4 बजे से दौड़ेंगी मेट्रो, योग दिवस के लिए DMRC ने बनाया खास प्लान

मगध प्रमंडल में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न, मुख्य सचिव ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जेल में कहां से आए रुपये? अतीक अहमद के बेटे के पास से नोट बरामद; नैनी सेंट्रल जेल के डिप्टी जेलर और वार्डन सस्पेंड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited