Delhi Pollution: 'दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, 6 नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन होंगे शुरू'

Delhi Pollution: सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता की निगरानी के लिए 6 नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

Delhi

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता

Delhi Pollution: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता वायु प्रदूषण नियंत्रण और सार्वजनिक परिवहन के सुधार को लेकर कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर 2026 तक 11,000 बसें दौड़ेंगी, जिससे सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूती मिलेगी। साथ ही, इस साल दिल्ली में 70 लाख नए पौधे लगाए जाएंगे ताकि पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा बनाया जा सके।

इसके अलावा, प्रदूषण नियंत्रण के लिए 1000 वॉटर स्प्रिंक्लिंग मशीनों को पूरे साल तैनात किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि इलेक्ट्रॉनिक कचरे के वैज्ञानिक निपटान के लिए एक नया इको पार्क बनाया जाएगा।

सार्वजनिक परिवहन को मिलेगा बढ़ावा

सीएम ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली की सड़कों पर 6,484 बसें चल रही हैं, जबकि जरूरत 11,000 बसों की है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, सरकार 2026 तक इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नई बसों की खरीद और रूट रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी। साथ ही, इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए चार्जिंग स्टेशन और डिपो का विस्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार के दौरान लगे 2.6 लाख CCTV कैमरा का ऑडिट कराएगी दिल्ली की रेखा सरकार

वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम

सीएम गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए सरकार कई योजनाएं लागू कर रही है। टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत, ब्राउन एरिया में हरियाली बढ़ाने, और नई सड़कों के निर्माण से धूल कणों को कम किया जाएगा। 1000 नई वॉटर स्प्रिंक्लिंग मशीनों की मदद से सड़कों की सफाई सुनिश्चित की जाएगी।

सीएंडडी वेस्ट प्रबंधन को बढ़ावा

उन्होंने बताया कि दिल्ली में निर्माण एवं विध्वंस (सीएंडडी) कचरे के प्रबंधन की वर्तमान क्षमता 5000 टन प्रतिदिन है, जिसे 6000 टन किया जाएगा। साथ ही, दिल्ली की लैंडफिल साइटों को चरणबद्ध तरीके से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ई-वेस्ट के लिए नया इको पार्क

ई-वेस्ट (इलेक्ट्रॉनिक कचरा) के उचित निपटान के लिए दिल्ली सरकार एक इको पार्क स्थापित करेगी। यह पार्क वैज्ञानिक तरीके से ई-वेस्ट के निपटान और पुनर्चक्रण की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

हरित दिल्ली अभियान

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए, सरकार ने इस साल 70 लाख नए पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान में स्कूली छात्रों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों को शामिल किया जाएगा।

निगरानी और नियंत्रण के लिए नया केंद्र

दिल्ली सरकार एक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित करेगी, जिससे वायु गुणवत्ता, कचरा प्रबंधन और स्वच्छता व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। सीएम गुप्ता ने कहा कि सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और घोषणाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे भी इस अभियान में सहयोग करें, ताकि दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और हरित बनाया जा सके।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

भावना किशोर author

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited