स्विमिंग पूल में डूबने से 6 साल के इकलौते मासूम की मौत, MCD पर लगा लापरवाही का इल्जाम

दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में एक 6 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। बच्चा हैदरपुर की अंबेडकर नगर कॉलोनी में अपने नाना-नानी और मां के साथ रहता था। इस इकलौते बेटे को खोने से परिजन बहुत दुख में हैं।पुलिस ने लापरवाही का मामला दर्ज कर केस की जांच कर रही है और इसमें नगर निगम स्विमिंग पूल प्रबंधन की भूमिका भी खंगाली जा रही है।

pitampura child drowning

6 साल के बच्चे की डूबने से मौत

Delhi News: राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में नगर निगम के स्विमिंग पूल में दर्दनाक हादसा सामने आया है। शुक्रवार को मौर्य एनक्लेव थाना क्षेत्र में स्थित स्विमिंग पूल में डूबने से 6 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान तक्ष राठी के रूप में हुई है, जो हैदरपुर की अंबेडकर नगर कॉलोनी में अपने नाना-नानी और मां के साथ रहता था।

कैसे हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह तक्ष दो अन्य बच्चों के साथ स्विमिंग करने गया था। जिनमें एक 14 साल और दूसरा 10 साल का था। 10 साल के बच्चे के पास स्विमिंग पूल की मेंबरशिप थी, जबकि तक्ष हर घंटे 150 रुपये देकर पूल में तैरने जाता था। तीनों बच्चे एक साथ पूल में उतरे, लेकिन थोड़ी देर बाद जब दोनों अन्य बच्चे किनारे पहुंचे तो देखा कि तक्ष वहां नहीं है। उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर मौजूद गार्ड को बुलाया गया। गार्ड ने तुरंत पूल में तलाश की और तक्ष को बाहर निकाला।आननफानन में बच्चे को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बच्चे की मौत के मामले में लापरवाही का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर क्राइम टीम भी पहुंची और पूल की निगरानी व सुरक्षा इंतजामों की जांच की जा रही है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक तक्ष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और नगर निगम स्विमिंग पूल प्रबंधन की भूमिका भी खंगाली जा रही है।

AAP ने MCD पर लगाया आरोप

इसपर आम आदमी पार्टी ने भी MCD पर लापरवाही का आरोप लगाया। AAP के MCD नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने कहा कि इस हादसे के लिए MCD जिम्मेदार है। हादसे के वक्त न वहां कोई लाइफ गार्ड था, न सुरक्षा उपकरण, और न ही CCTV कैमरे। यह घटना MCD की घोर लापरवाही और अव्यवस्था को सामने लाती है।

गौरतलब है कि इसी हफ्ते अलीपुर थाना क्षेत्र के एक वाटर पार्क में भी बच्चों की डूबकर मौत का मामला सामने आया था। ऐसे में दिल्ली में लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाएं प्रशासन की लापरवाही और तैराकी स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ए...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited