Chandigarh: 50 लाख रुपये कीमत की चरस के साथ दो विदेशी महिला गिरफ्तार, जुड़ी थी इस गिरोह से
Chandigarh News: चंडीगढ़ पुलिस ने पांच किलो चरस के साथ नेपाल मूल की दो महिलाओं को डेराबस्सी बस स्टैंड के पास से दबोचा है। इनके पास से बरामद चरस की कीमत करीब 50 लाख आंकी गई है। पुलिस के अनुसार दोनों एक ड्रग्स स्मगलिंग गैंग के साथ जुटी थी और ड्रग सप्लाई कूरियर एजेंट के तौर पर कार्य कर रही थी।
चरस के साथ दो विदेशी महिलाएं गिरफ्तार
- दोनों महिलाओं के पास से पांच किलो चरस बरामद
- गिरोह के लिए करती थी ड्रग सप्लाई कूरियर एजेंट का कार्य
- पुलिस टीम ने नाकेबंदी कर दोनों को डेराबस्सी के पास से दबोचा
चंडीगढ़ पुलिस ने इन दोनों विदेशी महिलाओं पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से पूछताछ के लिए तीन दिन का रिमांड मिला है। चंडीगढ़ एएसपी डॉ. दर्पण आहलूवालिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई परमजीत सिंह और एएसआई कुलदीप सिंह की अगुवाई में पुलिस की एक टीम ने शाम के समय डेराबस्सी बस स्टैंड के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान बैग टांगे ये दोनों महिलाएं वहां पर अंबाला की तरफ से आती दिखाई दी। नजदीक आने पर पुलिस टीम ने जब इन दोनों को रोका तो दोनों वापस मुड़कर वहां से तेजी से भागने लगी।
ड्रग सप्लाई कूरियर एजेंट थी महिलाएंएएसपी ने बताया कि, यह देख पुलिस टीम ने तुरंत आगे बढ़कर दोनों को रोक लिया और जब उनके हैंडबैग की तलाशी ली गई तो दोनों के पास से पुलिस को कुल पांच किलो चरस बरामद हुई। आरोपी दिलमाया के पास से पुलिस ने जहां तीन किलो चरस बरामद किया, वहीं आरोपी हिकमती के पास से दो किलो चरस बरामद हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों आरोपित महिलाएं अपने गिरोह के लिए ड्रग सप्लाई कूरियर एजेंट का काम करती थी। दोनों अब तक कई बार एक जगह से दूसरी जगह तक इसी तरह ड्रग्स की सप्लाई कर चुकी थी। जांच में पता चला है कि इन्हें जीरकपुर से यह खेप मिली थी और डेराबस्सी में किसी को सौपना था, लेकिन इससे पहले ही दोनों दबोची गई। अब पूछताछ कर पूरे गिरोह की जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Traffic Diversion: आज नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर जानें से बचें, 14 दिसंबर तक इन रास्तों पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
Greater Noida: 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से हुआ घायल
Azamgarh: श्रद्धालुओं से भरी वैन की ट्रॉली से टक्कर, एक महिला की मौत और 22 घायल, सीएम योगी ने जताया दुख
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
ममता की हत्या! झारखंड में मां ने नवजात को नदी में फेंका, बच्ची की मौत; महिला अरेस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited