Chandigarh: 50 लाख रुपये कीमत की चरस के साथ दो विदेशी महिला गिरफ्तार, जुड़ी थी इस गिरोह से
Chandigarh News: चंडीगढ़ पुलिस ने पांच किलो चरस के साथ नेपाल मूल की दो महिलाओं को डेराबस्सी बस स्टैंड के पास से दबोचा है। इनके पास से बरामद चरस की कीमत करीब 50 लाख आंकी गई है। पुलिस के अनुसार दोनों एक ड्रग्स स्मगलिंग गैंग के साथ जुटी थी और ड्रग सप्लाई कूरियर एजेंट के तौर पर कार्य कर रही थी।
चरस के साथ दो विदेशी महिलाएं गिरफ्तार
- दोनों महिलाओं के पास से पांच किलो चरस बरामद
- गिरोह के लिए करती थी ड्रग सप्लाई कूरियर एजेंट का कार्य
- पुलिस टीम ने नाकेबंदी कर दोनों को डेराबस्सी के पास से दबोचा
चंडीगढ़ पुलिस ने इन दोनों विदेशी महिलाओं पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से पूछताछ के लिए तीन दिन का रिमांड मिला है। चंडीगढ़ एएसपी डॉ. दर्पण आहलूवालिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई परमजीत सिंह और एएसआई कुलदीप सिंह की अगुवाई में पुलिस की एक टीम ने शाम के समय डेराबस्सी बस स्टैंड के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान बैग टांगे ये दोनों महिलाएं वहां पर अंबाला की तरफ से आती दिखाई दी। नजदीक आने पर पुलिस टीम ने जब इन दोनों को रोका तो दोनों वापस मुड़कर वहां से तेजी से भागने लगी।
ड्रग सप्लाई कूरियर एजेंट थी महिलाएंएएसपी ने बताया कि, यह देख पुलिस टीम ने तुरंत आगे बढ़कर दोनों को रोक लिया और जब उनके हैंडबैग की तलाशी ली गई तो दोनों के पास से पुलिस को कुल पांच किलो चरस बरामद हुई। आरोपी दिलमाया के पास से पुलिस ने जहां तीन किलो चरस बरामद किया, वहीं आरोपी हिकमती के पास से दो किलो चरस बरामद हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये दोनों आरोपित महिलाएं अपने गिरोह के लिए ड्रग सप्लाई कूरियर एजेंट का काम करती थी। दोनों अब तक कई बार एक जगह से दूसरी जगह तक इसी तरह ड्रग्स की सप्लाई कर चुकी थी। जांच में पता चला है कि इन्हें जीरकपुर से यह खेप मिली थी और डेराबस्सी में किसी को सौपना था, लेकिन इससे पहले ही दोनों दबोची गई। अब पूछताछ कर पूरे गिरोह की जानकारी जुटाने की कोशिश करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
Road Accident: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर; 3 की मौत
सपने में आते हैं तानसेन! जन्मस्थली पर अवैध अतिक्रमण; व्यापम घोटाले के मुखबिर को सता रहा ये डर
उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
सप्तपुरियों में से एक काशी का नाम वाराणसी कैसे पड़ा, जानें महाभारत काल से अब तक का सफर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited