पंजाब में गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या, चार हमलावरों ने मारी 20 से ज्यादा गोलियां

Gangster Jarnail Singh Murder: जानकारी के मुताबिक, बाबा बकाला के पास गांव सठियाला में चार बदमाशों ने गैंगस्टर जरनैल सिंह पर 20 राउंड से अधिक गोलियां मारी। गोली मारने का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है।

Updated May 24, 2023 | 06:20 PM IST

Gangster Jarnail Singh Murder: पंजाब के अमृतसर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां गैंगस्टर जरनैल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, बाबा बकाला के पास गांव सठियाला में तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन पर 20 राउंड से अधिक गोलियां दागीं। गोली मारने का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है। बता दें, गैंगस्टर जरनैल सिंह गोपी घनश्यामपुरिया गैंग से संबंधित था।
पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह रंजिश का मामला लग रहा है। गोपी घमशामपुरिया गिरोह से ताल्लुक रखने वाला सिंह जमानत पर था। मामले की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंचे। हथियारबंद हमलावरों ने जरनैल सिंह पर 20 से 25 गोलियां चलाईं। सिंह को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | चण्डीगढ़ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited