मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू से मचा हड़कंप, जबलपुर जिला प्रशासन अलर्ट; सैंपल किए जा रहे एकत्रित
Bird Flu: महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश में भी बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है। छिंदवाड़ा में मिले पॉजिटिव केस के बाद शहर अलर्ट मोड पर चला गया है। जिसके बाद जबलपुर जिला प्रशासन भी भुर्ती के साथ एहतियातन कदम उठा रहा है। जिला प्रशासन ने पशुपालन विभाग को सैंपलिंग के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अब तक बड़ी तादाद में सैंपल को एकत्रित कर जांच के लिए भेजा गया है।

Bird Flu: महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश में भी बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है। छिंदवाड़ा में मिले पॉजिटिव केस के बाद शहर अलर्ट मोड पर चला गया है। जिसके बाद जबलपुर जिला प्रशासन भी भुर्ती के साथ एहतियातन कदम उठा रहा है। जिला प्रशासन ने पशुपालन विभाग को सैंपलिंग के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अब तक बड़ी तादाद में सैंपल को एकत्रित कर जांच के लिए भेजा गया है। हालांकि, अभी तक जबलपुर में एक भी केस सामने नहीं आया है।
केस सामने आने पर होगी कार्रवाई
जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने बताया कि छिंदवाड़ा में मिले पॉजिटिव केस के बाद पशुपालन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से भी सैंपल एकत्रित किए जाएं और अगर कोई पॉजिटिव मामला सामने आता है तो तत्काल प्रभाव से पोल्ट्री फार्म को सील कर दिया जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

Udaipur: घडी शोरूम में भड़की आग, फंसे लोग; ASI और कांस्टेबल ने ऐसे बचाई लोगों की जान

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के अलावा अब ग्रेटर नोएडा-देहरादून एक्सप्रेसवे पर शुरू हो रहा काम!

कल का मौसम 19 March 2025 : एंट्री मारेगा प्री मॉनसून, धूल भरी आंधी के साथ होगी बारिश; कहीं गिरेंगे ओले कहीं सताएगी लू

अब इतने बजे मिलेंगे ठाकुर जी! बांके बिहारी मंदिर में बदला दर्शन का समय; नोट कर लें नया टाइम शेड्यूल

PM आवास योजना का पैसा तो लिया, लेकिन घर नहीं बनाया; अब सरकार ने डेढ़ लाख लोगों को भेजा नोटिस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited