नागपुर जा रही बस जबलपुर में पलटी, 3 लोगों की मौत और 25 घायल, ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
जबलपुर में आज तड़के एक निजी बस पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए। यह बस यूपी के अयोध्या से महाराष्ट्र के नागपुर जा रही थी। इसी दौरान सुबह 4 बजे जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र में रमनपुर घाटी में पलट गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार बस चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।

फाइल फोटो
Jabalpur Accident News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में रविवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। नागपुर जा रही एक निजी बस रास्ते में पलट गई। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 25 से अधिक घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - फेसबुक पर लाइव आकर महिला ने खाया जहर, ससुराल पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, नोएडा पुलिस ने ऐसे बचाई जान
अयोध्या से नागपुर जा रही थी बस
यह घटना रविवार सुबह करीब चार बजे जबलपुर में बरगी थाना क्षेत्र में रमनपुर घाटी में हुई। अधिकारियों ने बताया कि बस उत्तर प्रदेश के अयोध्या से महाराष्ट्र के नागपुर जा रही थी। इसी दौरान यह बस जबलपुर में पलट गई। पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना वाहन चालक को झपकी आने के कारण हुई।
ये भी पढ़ें - Bahadurgarh Blast: घर में दो जोरदार धमाकों के बाद लगी आग, 4 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
हादसे में मृतकों की पहचान
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान हो की पहचान हो गई है। इस हादसे में हैदराबाद निवासी मलम्मा (45), नागपुर निवासी शुभम मेश्राम (28) और अमोल खोडे (42) की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को लखनादौन और जबलपुर शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भोपाल (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

दिल्ली में लगेगा भीषण गर्मी पर ब्रेक, प्री-मॉनसून से मौसम होगा मेहरबान; IMD ने जारी किया आंधी-बारिश का अलर्ट

Bulandshahr: दो थाना क्षेत्रों में गरजी बंदूकें, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो आरोपी हुए घायल

Kolkata Hotel Fire: कोलकाता के होटल में आग लगने से दर्दनाक हादसा, 15 लोगों ने गंवाई जान; जांच के लिए SIT का गठन

आज का मौसम, 30 April 2025 IMD Weather Forecast LIVE: गर्मी से जलते शहरों में बरसेंगे बादल, प्री-मॉनसून से सुहावना होगा मौसम; दिल्ली समेत इन राज्यों में बदलेगा वेदर

Jaipur Hit And Run: महिला चालक ने तेज रफ्तार कार से 14 साल की मासूम को कुचला, पकड़े जाने पर मांगी हाथ जोड़कर माफी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited