Bhopal Weather Update : सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, पारा लगा रहा नीचे की ओर गोते
Bhopal Weather Update :राजधानी भोपाल में सर्दी अब तेवर दिखाने लगी है।रात के अलावा दिन में भी सर्द हवा ने पारे की चाल आगे नहीं बढ़ने दी। मौसम विभाग के मुताबिक शहर में सर्द हवाएं 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। जिससे हाड़ कंपाने वाली सर्दी महसूस हो रही है। गुरुवार को जहां दिन में अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार के मुकाबले इसमें 0.6 डिग्री का इजाफा हुआ।
भोपाल में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, पारा चला नीचे की ओर। प्रतीकात्मक तस्वीर
- वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते आगामी कई दिनों तक पारे के गोते लगाने का क्रम रहेगा जारी
- गुरुवार को दिन में अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा
- शहर में सर्द हवाएं 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं
बता दें कि रात के अलावा दिन में भी सर्द हवा ने पारे की चाल आगे नहीं बढ़ने दी। मौसम विभाग के मुताबिक शहर में सर्द हवाएं 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं। जिससे हाड़ कंपाने वाली सर्दी महसूस हो रही है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो उत्तर भारत की ओर से से सर्द हवाएं लगातार आ रही हैं। जिसके चलते आने वाले दिनों में भी तापमान में गिरावट ही होगी। बहरहाल सर्दी से राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
कोहरा छाने से ट्रेनों के पहिए थमेभोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक उत्तरी भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने के चलते आगामी कई दिनों तक पारे के गोते लगाने का क्रम बदस्तुर जारी रहेगा। इसके बाद दिसंबर की शुरुआत में ठंड का असर बढ़ेगा। इधर, दिल्ली एनसीआर में कोहरे की दस्तक के साथ ही ट्रेनों के पहिए थमने का सिलसिला शुरू हो गया है। उत्तरी भारत सहित राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में कोहरे के कारण भोपाल की ओर आने वाली कई ट्रेनें देरी से आने लगी हैं। रेलवे के मुताबिक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, शताब्दी व छत्तीसगढ़ सहित कई रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय कई घंटों की देरी से चल रही हैं।
सर्दी के मेवों की बिक्री बढ़ीसर्दी सताने लगी है तो लोगों को अब मूंगफली, गजक, रेवड़ी, याद आने लगी हैं। राजधानी में इन दिनों मूूंगफली, गजक व रेवड़ी सहित सर्दी से राहत देने वाले खानपान की बिक्री बढ़ी है। वहीं लोग देर रात तक अलाव के सहारे ठंड से बचने का जुगाड़ करते दिख रहे हैं। सर्दी का दौर जारी होने के साथ ही गर्म कपड़ों की बिक्री भी शहर में बढ़ी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited