इस शहर में ऑटो-टैक्सी का किराया हुआ महंगा, बाइक टैक्सी बैन के बाद जेब पर बढ़ा बोझ

बेंगलुरु में बाइक टैक्सी पर बैन लगने के बाद ऑटो और टैक्सी के किराए में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है। किराया बढ़ने के साथ ही लोगों को राइड के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ रहा है। इस असुविधा से नाराज लोग सरकार से वैकल्पिक समाधान की मांग कर रहे हैं।

Taxi

बेंगलुरु में बढ़ा ऑटो-टैक्सी का किराया (AI Image)

Bengaluru Auto Taxi Fare Hike: बेंगलुरु में बाइक टैक्सी पर बैन लगने के बाद आम लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं। शहर में ऑटो और टैक्सी के किराए में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। कर्नाटक हाई कोर्ट ने सोमवार को पूरे राज्य में बाइक टैक्सी सेवाओं पर रोक लगाने का आदेश दिया था। इसके बाद से यात्रियों को ऑटो और टैक्सी के लिए करीब 25% अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है। जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है।

कई यात्रियों का कहना है कि सबसे ज्यादा किराए में बढ़ोत्तरी Uber जैसी कैब सेवाओं पर हुई है। सुकृता नाम की एक महिला ने बताया कि सिंगसंद्रा से जयनगर तक करीब 8 किमी की दूरी के लिए किराया 190 रुपये है, जबकि सिंगसंद्रा से इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक 4 किमी की दूरी के लिए किराया 180 रुपये है। उन्होंने कहा कि बाइक टैक्सी बैन होने से पहले ही ऑटो-टैक्सी के किराए में इजाफा हो गया था। एक टेक कंपनी में काम करने वाली प्रतीक्षा हरीश नाम की महिला ने बताया कि विध्यमान्यनगर से कोरमंगला 6th ब्लॉक तक का किराया 90 रुपये तक बढ़ गया है। पहले उन्हें घर से ऑफिस जाने के लिए किराया 350 रुपये लगता था, लेकिन अब उन्हें 440 देने पड़ रहे हैं।

बेंगलुरु में नो टिप-नो राइड

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वजराहल्ली मेट्रो स्टेशन से श्रीनगर तक 11 किमी की दूरी के लिए पहले टैक्सी राइड 350 रुपये में मिलती थी। लेकिन अब इसके लिए किराया 450 से भी ऊपर हो गया है। किराया बढ़ने के साथ ही यात्रियों का ऑटो-टैक्सी के लिए इंतजार भी लंबा हो गया है। उन्हें राइड के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है। कई बार ऑटो चालक केवल तभी राइड स्वीकार कर रहे हैं जब उन्हें टिप दी जाती है।

बेंगलुरु में किराया बढ़ने का क्या है कारण?

डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, एक प्रमुख राइड-हाइलिंग प्लेटफॉर्म के वरिष्ठ अधिकारी ने बेंगलुरु में किराए में बढ़ोत्तरी का कारण बढ़ती मांग को बताया है। उन्होंने कहा कि बाइक टैक्सियों को सड़कों से हटाए जाने के बाद ऑटो की मांग स्वाभाविक रूप से बढ़ गई है, जिसकी वजह से किराया अधिक हो गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited