Upcoming IPO: अगले हफ्ते आ रहे हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज और मैक्सवोल्ट एनर्जी समेत 9 IPO, 3 मेनबोर्ड और 6 SME कैटेगरी के इश्यू शामिल

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते 9 IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें 6 SME IPO होंगे, जबकि 3 मेनबोर्ड के IPO होंगे। एसएमई आईपीओ में शानमुगा हॉस्पिटल, एल.के. मेहता पॉलिमर्स, मैक्सवोल्ट एनर्जी इंडस्ट्रीज, वोलर कार, पीएस राज स्टील्स और चंदन हेल्थकेयर के IPO शामिल हैं।

Upcoming IPO Next Week

9 IPO आ रहे अगले हफ्ते

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते आ रहे 9 IPO
  • 6 होंगे एसएमई
  • 3 होंगे मेनबोर्ड के

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते 9 IPO खुलने जा रहे हैं। इनमें 6 SME IPO होंगे, जबकि 3 मेनबोर्ड के IPO होंगे। एसएमई आईपीओ में शानमुगा हॉस्पिटल, एल.के. मेहता पॉलिमर्स, मैक्सवोल्ट एनर्जी इंडस्ट्रीज, वोलर कार, पीएस राज स्टील्स और चंदन हेल्थकेयर के IPO शामिल हैं। वहीं मेनबोर्ड के IPO में क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विप्मेंट्स, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज और अजाक्स इंजीनियरिंग के इश्यू शामिल हैं। आगे जानिए इन सभी कंपनियों के आईपीओ के बारे में।

ये भी पढ़ें -

PM Modi US Visit: पीएम मोदी चले अमेरिका, पर ट्रम्प देंगे टैरिफ का झटका ! यूएस को रिझाने के लिए भारत देगा राहत

ये है सभी IPO की डिटेल
IPO का नामकब खुलेगा इश्यूकब होगा बंदप्राइस बैंड (रु में)लॉट साइज (शेयर)
चंदन हेल्थकेयर10 फरवरी12 फरवरी151-159800
अजाक्स इंजीनियरिंग10 फरवरी12 फरवरी599-62923
पीएस राज स्टील्स12 फरवरी14 फरवरी132-1401000
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज12 फरवरी14 फरवरी674-70821
वोलर कार12 फरवरी14 फरवरी85-901600
मैक्सवोल्ट एनर्जी इंडस्ट्रीज12 फरवरी14 फरवरी171-180800
एल.के. मेहता पॉलिमर्स13 फरवरी17 फरवरी711600
शानमुगा हॉस्पिटल13 फरवरी17 फरवरी542000
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विप्मेंट्स14 फरवरी18 फरवरीअभी घोषित नहींअभी घोषित नहीं

क्या होता है IPO

आईपीओ की फुल फॉर्म होती है इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग। आईपीओ वह प्रोसेस है जिसमें कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर पब्लिक को बेचती है। इससे कंपनी को पब्लिक निवेशकों और संस्थागत निवेशकों से इक्विटी फंड जुटाने में मदद मिलती है, जिससे यह प्राइवेट कंपनी से पब्लिक कंपनी के तौर पर कारोबार करने वाली इकाई में बदल जाती है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited