Unimech Aerospace IPO: खुल गया यूनीमेक एयरोस्पेस का IPO, 745-785 रु के प्राइस बैंड पर 480 रु चल रहा GMP
Unimech Aerospace and Manufacturing IPO: आईपीओ वॉच के अनुसार यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग के IPO का GMP 480 रु चल रहा है। अगर इसके आईपीओ में 785 रु का प्राइस बैंड भी फिक्स होता है तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर इसकी लिस्टिंग 1265 रु पर हो सकती है, जो कि 62 फीसदी प्रीमियम होगा।
![Unimech Aerospace and Manufacturing IPO GMP](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-116587101,thumbsize-45738,width-1280,height-720,resizemode-75/116587101.jpg)
खुल गया यूनीमेक एयरोस्पेस का IPO
- खुल गया यूनीमेक एयरोस्पेस का IPO
- 745-785 रु का प्राइस बैंड
- 480 रु चल रहा GMP
Unimech Aerospace and Manufacturing IPO: आज सोमवार 23 दिसंबर से यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग का IPO निवेश के लिए खुल गया है। यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग का आईपीओ 23 दिसंबर को खुलकर 26 दिसंबर को बंद होगा। वहीं इसकी लिस्टिंग 31 दिसंबर को होगी। इस आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 745-785 रु है। वहीं लॉट साइज 19 शेयरों की है। यानी कम से कम 19 शेयरों और फिर इसी की लॉट साइज में आवेदन किया जा सकता है। आगे जानते हैं कि इसका जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) कितना चल रहा है।
ये भी पढ़ें -
Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 3 नए IPO, 13 रु का सबसे सस्ता शेयर, सोमवार से मिलेगा निवेश का मौका
Unimech Aerospace and Manufacturing IPO GMP
आईपीओ वॉच के अनुसार यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग के IPO का GMP 480 रु चल रहा है। अगर इसके आईपीओ में 785 रु का प्राइस बैंड भी फिक्स होता है तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर इसकी लिस्टिंग 1265 रु पर हो सकती है, जो कि 62 फीसदी प्रीमियम होगा।
मगर ध्यान रहे कि किसी कंपनी के शेयर का जीएमपी लिस्टिंग तक घटता-बढ़ता रहता है।
कितना है यूनीमेक एयरोस्पेस IPO का साइज
यूनीमेक एयरोस्पेस के IPO का साइज 500 करोड़ रु का है। केफिन टेक्नोलॉजीज यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार है, जबकि आनंद राठी सिक्योरिटीज और इक्विरस कैपिटल इस पब्लिक इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।
यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार, 27 दिसंबर, 2024 को फाइन किए जाने की उम्मीद है। सफल अलॉटीज को सोमवार, 30 दिसंबर, 2024 तक उनके डीमैट खातों में शेयर प्राप्त होंगे।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
![Paytm Q3 Results पेटीएम का घाटा घटा लेकिन रेवेन्यू में 36 गिरावट शेयर में 25 की गिरावट](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117386507,width-300,height-168,resizemode-75/117386507.jpg)
Paytm Q3 Results: पेटीएम का घाटा घटा, लेकिन रेवेन्यू में 36% गिरावट; शेयर में 2.5% की गिरावट
![Kalyan Jewelers shares सफाई के बाद 7 फीसदी उछला कल्याण ज्वेलर्स शेयर मोतीलाल ओसवाल ने रिश्वतखोरी के आरोपों को बताया बेबुनियाद](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117384814,width-110,height-62,resizemode-75/117384814.jpg)
Kalyan Jewelers shares: सफाई के बाद 7 फीसदी उछला कल्याण ज्वेलर्स शेयर, मोतीलाल ओसवाल ने रिश्वतखोरी के आरोपों को बताया बेबुनियाद
![Vodafone Idea वोडाफोन आइडिया के शेयर में अपर सर्किट 10 उछला जानें वजह](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117385387,width-110,height-62,resizemode-75/117385387.jpg)
Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया के शेयर में अपर सर्किट, 10% उछला, जानें वजह
![Wipro Share Price Up 7 से ज्यादा उछला Wipro का शेयर Q3 नतीजों और डिविडेंड के ऐलान का दिख रहा असर](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117385624,width-110,height-62,resizemode-75/117385624.jpg)
Wipro Share Price Up: 7% से ज्यादा उछला Wipro का शेयर, Q3 नतीजों और डिविडेंड के ऐलान का दिख रहा असर
![Laxmi Dental IPO Listing लक्ष्मी डेंटल ने कराया जोरदार फायदा 26 प्रीमियम पर की शुरुआत 542 रु रहा भाव लिस्टिंग भाव](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117385204,width-110,height-62,resizemode-75/117385204.jpg)
Laxmi Dental IPO Listing: लक्ष्मी डेंटल ने कराया जोरदार फायदा, 26% प्रीमियम पर की शुरुआत, 542 रु रहा भाव लिस्टिंग भाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited