Under Rs 100 Stock: इस 100 से कम के मल्टीबैगर स्टॉक में 5 फीसदी का दिखा उछाल, शेयर बाजार में राहत रैली का दिखा असर, आपके पास है?

Tiger Logistics shares : बुधवार को BSE पर शेयर ₹50.89 पर खुले, जो पिछले दिन के ₹50.15 के क्लोजिंग प्राइस से अधिक था। शेयर ने इंट्राडे में ₹52.49 का उच्चतम स्तर छुआ, जिससे लगभग 5% की तेजी दर्ज हुई।

Tiger Logistics shares rise

Tiger Logistics shares rise

Tiger Logistics shares rise : मल्टीबैगर स्मॉल-कैप स्टॉक 100 रु से कम में उपलब्ध Tiger Logistics (India) Limited के शेयरों में बुधवार को लगभग 5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह तेजी शेयर बाजार में राहत रैली के चलते आई। बुधवार को BSE पर शेयर ₹50.89 पर खुले, जो पिछले दिन के ₹50.15 के क्लोजिंग प्राइस से अधिक था। शेयर ने इंट्राडे में ₹52.49 का उच्चतम स्तर छुआ, जिससे लगभग 5% की तेजी दर्ज हुई। पिछले 5 वर्षों में 880% से अधिक की वृद्धि के कारण यह स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला साबित हुआ है। Tiger Logistics ने 18 फरवरी 2025 को एक नया ब्रांड ‘CUBOX’ लॉन्च करने की घोषणा की, जिससे निवेशकों की धारणा को बल मिला।

CUBOX: LCL कंसोलिडेशन ब्रांड

Tiger Logistics ने CUBOX को लॉन्च किया, जो एक आधुनिक LCL (Less than Container Load) कंसोलिडेशन सेवा है। यह भारत में बढ़ती अंतरराष्ट्रीय समुद्री मालवाहन सेवा की मांग को पूरा करने के लिए पेश की गई है।

CUBOX के तहत कंपनी की रणनीति

नई दिल्ली में विशेष टीम और डेडिकेटेड ऑफिस स्पेस स्थापित किया गया है। LCL बिक्री और संचालन में अनुभव रखने वाले वरिष्ठ प्रबंधन की नियुक्ति की गई है। पश्चिमी और उत्तरी भारत में B2B क्षेत्रों में प्रवेश कर कंपनी ₹100 करोड़ वार्षिक कमाई का लक्ष्य बना रही है। भविष्य में दक्षिण भारत में विस्तार की योजना भी है।

CUBOX कैसे मदद करेगा?

छोटे और मध्यम आकार के निर्यातकों और शिपर्स के लिए बेहतर समाधान प्रदान करेगा। लागत-कुशल और सुव्यवस्थित फ्रेट ऑप्शन उपलब्ध कराएगा। वर्तमान में बड़ी कंपनियों के नियंत्रण वाले LCL बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ाएगा।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited