ITC Hotels Share Price: ITC होटल्स के शेयर में अगले हफ्ते बनेगा मौका ! 220 रु का लेवल पार करने पर आएगी जोरदार तेजी
ITC Hotels Share Price: आईटीसी होटल्स का शेयर अगले हफ्ते निवेशकों के लिए अच्छा मौका ला सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (बीएटी) अपनी 14.55% हिस्सेदारी को बेचने की योजना बना रही है। इस खबर के बाद बाजार में उत्साह देखा जा रहा है। शुक्रवार (13 जून) को बीएसई पर आईटीसी होटल्स का शेयर 213.50 रुपये पर हरे निशान में बंद हुआ। इस साल की शुरुआत में आईटीसी से डीमर्ज होने के बाद शेयर ने 180-192 रुपये के दायरे को पार कर अच्छी रिकवरी दिखाई है।

ITC होटल्स के शेयर में अगले हफ्ते बनेगा मौका
- ITC होटल्स के शेयर पर रखें नजर
- 220 रु के लेवल पर करें फोकस
- 220 रु का लेवल पार करने पर आएगी तेजी
ITC Hotels Share Price: आईटीसी होटल्स का शेयर अगले हफ्ते निवेशकों के लिए अच्छा मौका ला सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (बीएटी) अपनी 14.55% हिस्सेदारी को बेचने की योजना बना रही है। इस खबर के बाद बाजार में उत्साह देखा जा रहा है। शुक्रवार (13 जून) को बीएसई पर आईटीसी होटल्स का शेयर 213.50 रुपये पर हरे निशान में बंद हुआ। इस साल की शुरुआत में आईटीसी से डीमर्ज होने के बाद शेयर ने 180-192 रुपये के दायरे को पार कर अच्छी रिकवरी दिखाई है।
ये भी पढ़ें -
220 रु का लेवल है अहम
मार्केट एक्सपर्ट और 5पैसा के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट सचिन गुप्ता ने ईटी नाउ स्वदेश से बातचीत में कहा कि आईटीसी होटल्स के शेयर तकनीकी रूप से सकारात्मक दिख रहे हैं। शेयर में उच्चतर टॉप और बॉटम पैटर्न बन रहा है, जो मजबूती का संकेत देता है।
लंबी अवधि के निवेशकों के लिए उनकी सलाह है कि शेयर को होल्ड करें। उन्होंने बताया कि 220 रुपये का स्तर शेयर के लिए महत्वपूर्ण अड़चन है। यदि शेयर 220 रुपये के ऊपर ब्रेकआउट देता है, तो इसमें तेज उछाल देखने को मिल सकता है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
आईटीसी होटल्स का डीमर्जर 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हुआ था, और 6 जनवरी को रिकॉर्ड डेट तय की गई थी। वर्तमान में आईटीसी की कंपनी में 40% हिस्सेदारी है।
वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो FY2025 की चौथी तिमाही में आईटीसी होटल्स का प्रॉफिट 19% बढ़कर 257.85 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 216 करोड़ रुपये था। तिमाही में रेवेन्यू 1,060.62 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने 637.64 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ और 3,559.81 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Gold Price Today 18 July 2025: सोने-चांदी ने फिर दिखाया रंग, जानें 24k, 22k, 18k और 14k का ताजा रेट

इन देशों में क्रिप्टो से कमाई पर नहीं लगता टैक्स, जानिए लिस्ट में हमारा देश है या नहीं?

अब मुकेश अंबानी बनाएंगे फ्रिज, एसी, कूलर और वाशिंग मशीन! खरीदी ये कंपनी

अंडमान में तेल का खजाना! ONGC-BP की डील से खुलेगा भारत की $20 ट्रिलियन इकॉनमी का रास्ता

ITR Filing 2025: टैक्सपेयर्स के लिए गुड न्यूज, लाइव हुए टैक्स ऑडिट फॉर्म्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited