Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 6 नए IPO, SME कैटेगरी के होंगे 5 पब्लिक इश्यू, सोमवार से मिलेगा मौका

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते 6 नए आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें समय प्रोजेक्ट सर्विसेज, पाटिल ऑटोमेशन, एपेलटोन इंजीनियर्स, इन्फ्लक्स हेल्थटेक, अरिसिनफ्रा सॉल्यूशंस और मायाशील वेंचर्स के पब्लिक इश्यू शामिल हैं। इनमें से केवल अरिसिनफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ मेनबोर्ड का होगा, बाकी के पांचों आईपीओ एसएमई कैटेगरी के होंगे।

Upcoming IPO Next Week

आ रहे हैं 6 नए IPO

मुख्य बातें
  • आ रहे 6 नए IPO
  • 5 होंगे एसएमई कैटेगरी के
  • एक IPO मेनबोर्ड का

Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते 6 नए आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इनमें समय प्रोजेक्ट सर्विसेज, पाटिल ऑटोमेशन, एपेलटोन इंजीनियर्स, इन्फ्लक्स हेल्थटेक, अरिसिनफ्रा सॉल्यूशंस और मायाशील वेंचर्स के पब्लिक इश्यू शामिल हैं। इनमें से केवल अरिसिनफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ मेनबोर्ड का होगा, बाकी के पांचों आईपीओ एसएमई कैटेगरी के होंगे। आगे जानिए इन सभी आईपीओ की डिटेल।

ये भी पढ़ें -

ये हैं Samsung के जून 2025 में खरीदने लायक 6 दमदार स्मार्टफोन, कीमत जान कहेंगे वाह !

प्राइस बैंड, लॉट साइज समेत जरूरी डिटेल
IPO का नामकब खुलेगाकब होगा बंदप्राइस बैंडलॉट साइज
समय प्रोजेक्ट सर्विसेज16 जून18 जून32-34 रु4000 शेयर
पाटिल ऑटोमेशन16 जून18 जून114-120 रु1200 शेयर
एपेलटोन इंजीनियर्स17 जून19 जून125-128 रु1000 शेयर
इन्फ्लक्स हेल्थटेक18 जून20 जून91-96 रु1200 शेयर
अरिसिनफ्रा सॉल्यूशंस18 जून20 जून210-220 रु67 शेयर
मायाशील वेंचर्स20 जून24 जून44-47 रु3000 शेयर

क्या होता है IPO

IPO का मतलब है "इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग" (Initial Public Offering)। ये किसी कंपनी द्वारा जनता को पहली बार शेयर जारी करने की प्रोसेस होती है। इसका मुख्य उद्देश्य कंपनी के लिए पैसा जुटाना होता है, ताकि वह अपने कारोबार का विस्तार कर सके, लोन चुका सके, या अन्य प्रोजेक्ट्स में निवेश कर सके।

IPO के बाद, कंपनी स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हो जाती है, और उसके शेयर सार्वजनिक रूप से कारोबार के लिए उपलब्ध होते हैं।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited