Stock Under Rs 50: इस स्टॉक में LIC की 1.4 फीसदी हिस्सेदारी, अब प्रमोटर ने भी बढ़ाई, 5 साल में दिया 200% का मल्टीबैगर रिटर्न

प्रमोटर ग्रुप की इकाई, Equilibrated Venture Cflow, जो एक दिल्ली स्थित वेंचर कैपिटल फंड है, ने 7.39 लाख शेयर खरीदे हैं, जो 0.0823 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इससे पहले, इस प्रमोटर इकाई ने ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से 13,97,63,088 शेयर खरीदे थे और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 15.563 फीसदी कर ली थी।

Stock Under Rs 50: Paisalo Digital

Stock Under Rs 50: Paisalo Digital

पैसा लो डिजटल (Paisalo Digital) के शेयर आज शेयर बाजार में चर्चा का विषय बने हुए हैं। कंपनी ने खुलासा किया है कि प्रमोटर ग्रुप ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। NSE पर Paisalo Digital के शेयरों ने ₹40.35 पर सपाट शुरुआत की, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह ₹40.34 पर बंद हुआ था।

इंट्राडे हाई और लो स्तर पर नजर

स्टॉक ने ₹39.68 का इंट्राडे लो और ₹40.81 का हाई छुआ। अंत में यह 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 39.80 रुपये पर बंद हुआ।

प्रमोटर ग्रुप ने बढ़ाई हिस्सेदारी

कंपनी ने बताया कि प्रमोटर ग्रुप की इकाई, Equilibrated Venture Cflow, जो एक दिल्ली स्थित वेंचर कैपिटल फंड है, ने 7.39 लाख शेयर खरीदे हैं, जो 0.0823 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इससे पहले, इस प्रमोटर इकाई ने ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से 13,97,63,088 शेयर खरीदे थे और अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 15.563 फीसदी कर ली थी। इसके अलावा, Paisalo Digital के 2,16,00,000 गिरवी रखे गए शेयर, जो कुल 2.41 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर थे, प्रमोटर ग्रुप द्वारा रिलीज कर दिए गए हैं।

Q3 FY2025 के नतीजे: मुनाफे में 11 फीसदी की बढ़त

Q3 FY2025 में Paisalo Digital का नेट प्रॉफिट 11 फीसदी सालाना आधार पर बढ़कर ₹62.43 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ₹56.46 करोड़ था। कंपनी की कुल बिक्री 11.5 फीसदी YoY बढ़कर ₹203.75 करोड़ हो गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹182.59 करोड़ थी।

शेयर परफॉर्मेंस: 5 साल में 200 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न

Paisalo Digital, BSE SmallCap इंडेक्स का हिस्सा है और यह कमजोर वर्ग की महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है।

पिछले एक साल में यह स्टॉक 43 फीसदी तक गिरा, जबकि दो साल में 32 फीसदी का उछाल आया है। पांच साल में इसने 200 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक, SBI Life की Paisalo Digital में 9.9 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि LIC के पास 1.4 फीसदी हिस्सेदारी है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited