Stock Market Today: मध्य-पूर्व में तनाव कम होने से तेजी के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 से अधिक अंक उछला

Stock Market Today: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक 400 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में आईटी, ऑटो और फार्मा सेक्टर में खरीदारी देखी गई। सुबह करीब 9.25 बजे, सेंसेक्स 445.6 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 82,500.73 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 130.15 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 25,174.50 पर था।

Stock Market Today

शेयर बाजार में आज बढ़त

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में तेजी
  • मध्य-पूर्व में तनाव कम होने का असर
  • 82,500 पर पहुंचा सेंसेक्स

Stock Market Today: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक 400 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में आईटी, ऑटो और फार्मा सेक्टर में खरीदारी देखी गई। सुबह करीब 9.25 बजे, सेंसेक्स 445.6 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 82,500.73 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 130.15 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 25,174.50 पर था। विश्लेषकों के अनुसार, हाल के बाजार रुझान की एक महत्वपूर्ण विशेषता पश्चिम एशियाई संकट जैसी बड़ी चुनौतियों के बावजूद इसकी मजबूती है।

ये भी पढ़ें -

Flight Cancellation: इंडिगो-एयर इंडिया ने कहां-कहां की फ्लाइट्स की हैं रद्द? इन डेस्टिनेशंस के लिए फिर से सेवाएं शुरू ! जानें डिटेल

कितने पर पहुंचा निफ्टी बैंक

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा, "भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष के दौरान भी बाजार मजबूत रहा है। इस मजबूती को लेकर एक महत्वपूर्ण योगदान संकट के दौरान एफआईआई की खरीदारी का रहा है।"

निफ्टी बैंक 31.25 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 56,493.15 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 245.40 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 58,867.80 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 165.10 अंक या 0.89 प्रतिशत चढ़कर 18,617.85 पर था।

सेंसेक्स के किन शेयरों में तेजी

सेंसेक्स पैक में टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, ट्रेंट, एचसीएल टेक, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और एलएंडटी टॉप गेनर्स रहे। कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बीईएल और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स की लिस्ट में रहे।

मध्यपूर्व का संकट खत्म

विशेषज्ञों का कहना है कि दिलचस्प बात यह है कि मध्यपूर्व संकट के खत्म होने के बाद विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बिकवाली कर रहे हैं। दूसरी ओर, म्यूचुअल फंड में निरंतर निवेश के कारण घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) बाजार में लगातार खरीदार बने हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इससे बाजार में तेजी आएगी, भले ही एफआईआई वैल्यूएशन संबंधी चिंताओं के कारण बिकवाली करें।

अमेरिकी बाजार में आई तेजी

24 जून को एफआईआई शुद्ध विक्रेता थे और उन्होंने 5,266.01 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस बीच, डीआईआई खरीदार बने रहे, जिन्होंने 5,209.60 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में जापान, चीन, सोल और हांगकांग हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि बैंकॉक और जकार्ता लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में डाउ जोंस 507.24 अंक या 1.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,581.78 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 67.01 अंक या 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,025.17 पर बंद हुआ और नैस्डैक 281.56 अंक या 1.43 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,630.97 पर बंद हुआ। (इनपुट - आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited