Stock Market Today: शेयर बाजार में लगातार 6 वर्षों की सबसे लंबी गिरावट का खतरा! सेंसेक्स 650 अंक फिसला, निफ्टी 22750 के नीचे, RIL लुढ़का

Indian Stock Market: शुरुआती कारोबार 17 फरवरी को सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार 9वें सत्र में गिरावट देखने को मिल रही है। जो संभवतः छह वर्षों में सबसे लंबी गिरावट का सिलसिला बन सकता है। सेंसेक्स 644.45 अंक (0.84%) गिरकर 75,294.76 पर पहुंच गया और निफ्टी 203.8 अंक (0.88%) गिरकर 22,725.45 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के, एमएंडएम, टाटा स्टील, इंफोसिस, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक में 3.5% तक की गिरावट आई।

Stock Market Outlook

शेयर बाजार के लिए कई अहम फैक्टर जो ला रहे गिरावट।

Indian Stock Market: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा, जहां सेंसेक्स 644.45 अंक (0.84%) गिरकर 75,294.76 पर पहुंच गया और निफ्टी 203.8 अंक (0.88%) गिरकर 22,725.45 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के, एमएंडएम, टाटा स्टील, इंफोसिस, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक में 3.5% तक की गिरावट आई, जबकि बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक बढ़त के साथ खुले। विशेषज्ञों के अनुसार, निफ्टी का अगला सपोर्ट लेवल 22,100-22,500 के बीच हो सकता है। वहीं, 23,350-23,600 पर बाजार को प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।

बाजार में गिरावट के 4 बड़े कारण

1. कमजोर तिमाही नतीजे

कंपनियों के Q3 के वित्तीय परिणाम कमजोर रहे, जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। कॉरपोरेट आय में केवल 7% की वृद्धि, जिससे उच्च वैल्यूएशन को लेकर चिंता।

2. रुपये में गिरावट

रुपया 86.76 प्रति डॉलर के करीब पहुंचा, जिससे आयात महंगा और महंगाई का खतरा बढ़ा। विदेशी निवेशकों की बिकवाली से मुद्रा पर दबाव बढ़ा।

3. वैश्विक व्यापार और अमेरिका की नीतियां

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर अनिश्चितता, जिससे वैश्विक बाजार में उथल-पुथल। निवेशक व्यापार नीति और कॉरपोरेट आय में सुधार का इंतजार कर रहे हैं।

4. विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली

2025 में अब तक ₹99,299 करोड़ की निकासी। फरवरी के पहले दो हफ्तों में ही ₹21,272 करोड़ की बिकवाली, जिससे बाजार पर दबाव।

निवेशकों के लिए सलाह

विशेषज्ञों का मानना है कि इस अस्थिर बाजार में सतर्क रहने की जरूरत है और जल्दबाजी में निवेश करने से बचना चाहिए।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited