Banking Sector: भारत का बैंकिंग सेक्टर मजबूत, खराब लोन में आएगी गिरावट
Indian Banking Sector: एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स में एनालिस्ट, दीपाली सेठ-छाबड़िया ने कहा कि हमें लगता है कि एसेट क्वालिटी स्थिर हो जाएगी और 31 मार्च,2025 तक बैंकिंग सेक्टर में खराब लोन घटकर ग्रॉस लोन का केवल 3 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।

Banking Sector
भारत का वित्तीय सेक्टर लगातार मजबूत बना हुआ है। सरकार द्वारा किए जा रहे सुधारों और अर्थव्यवस्था की तेज आर्थिक गति से इसे सहारा मिल रहा है। यह जानकारी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने 2025 बैंकिंग आउटलुक में दी। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स में एनालिस्ट, दीपाली सेठ-छाबड़िया ने कहा, "हमें लगता है कि एसेट क्वालिटी स्थिर हो जाएगी और 31 मार्च,2025 तक बैंकिंग सेक्टर में खराब लोन घटकर ग्रॉस लोन का केवल 3 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। इस सकारात्मक ट्रेंड की वजह मजबूत कॉरपोरेट बैलेंसशीट का होना और रिक्स मैनेजमेंट प्रथाओं का बढ़ना है।"
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि रिटेल लोन के अंडरराइटिंग स्टैंडर्ड मजबूत बने हुए हैं। हालांकि, पर्सनल लोन की वृद्धि के कारण जोखिम बना हुआ है। एसएंडपी ग्लोबल का अनुमान है कि लोन ग्रोथ (विशेषकर रिटेल सेगमेंट में) जीडीपी की वृद्धि दर से अधिक रहेगी। हालांकि, डिपॉजिट वृद्धि दर में कम रह सकती है और इसका प्रभाव क्रेडिट-डिपॉजिट रेश्यो देखने को मिल सकता है।
रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, क्रेडिट लागत वित्त वर्ष 2024 में 0.8 प्रतिशत के दशकीय निचले स्तर पर रहने के बाद फिर से सामान्य होकर 0.8 प्रतिशत से लेकर 0.9 प्रतिशत के बीच रह सकती है। इसके बाद भी मुनाफे की स्थिति मजबूत रहेगी। वित्त वर्ष 25 में एसेट्स पर औसत रिटर्न 1.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है। हाल में आई आरबीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि भारतीय फाइनेंसियल सिस्टम मजबूत बना हुआ है और व्यापक आर्थिक स्थिरता का इसे फायदा मिल रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकिंग क्षेत्र अच्छी तरह से पूंजीकृत है और इसकी अच्छी बैलेंस शीट उच्च जोखिम अवशोषण क्षमता को दर्शाती है, जबकि एनबीएफसी क्षेत्र और शहरी सहकारी बैंकों में भी सुधार जारी है। वित्त मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, देश के शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) जून 2024 तक कम होकर 2.67 प्रतिशत रह गया है, जो कि मार्च 2018 तक 11.18 प्रतिशत था।
(इनपुट-आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

Edible Oil Price: जल्द घट सकते हैं खाद्य तेल के दाम, कस्टम ड्यूटी में कटौती से होगा फायदा

Israel-Iran Conflict: इजराइल-ईरान लड़ाई की क्या भारत पर भी आएगी आंच! महंगा हो जाएगा पेट्रोल-डीजल?

Gold-Silver Price Today 17 June 2025: सस्ता हुआ सोना, चांदी के रेट बढ़े, जानें अपने शहर के दाम

Biocon QIP Issue: Biocon ने लॉन्च किया QIP इश्यू, जानें क्या है होता Qualified Institutional Placement, कैसे होता है निवेशकों को फायदा

Vishal Mega Mart Share: प्रमोटर्स के हिस्सेदारी बेचने की खबर से लुढ़का विशाल मेगा मार्ट का शेयर, 8% तक आई गिरावट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited