Share Market Today: धमाकेदार मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 1577 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी चढ़ा 500 अंक

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार तीन दिन के ब्रेक के बाद जबरदस्त ऊर्जा के साथ खुला। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,750.37 अंक उछलकर 76,907.63 अंक पर पहुंचा; निफ्टी 539.8 अंक की बढ़त के साथ 23,368.35 अंक पर पहुंचा।

Share Market Today, Stock Market Today

जानिए शेयर बाजार का हाल

Share Market Today: तीन दिन की छुट्टियों के बाद आज भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत एक नई ऊर्जा के साथ हुई। आज सेंसेक्स 1577.63 अंक या 2.10 फीसदी की मजबूती के साथ 76,734.89 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 500 अंक या 2.19 फीसदी की मजबूती के साथ 23,328.55 पर बंद हुआ। सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए, जिनमें रियल्टी और ऑटो सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले रहे। मिड और स्मॉलकैप ने बेंचमार्क इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया और 2.90% से अधिक की बढ़त दर्ज की।

ये भी पढ़ें -

Stock Market Outlook: टैरिफ वॉर से शेयर बाजार में आई गिरावट निवेशकों के लिए मौका, एक्सपर्ट्स को उम्मीद, 'लंबी अवधि में मिलेगा अच्छा रिटर्न'

भारतीय शेयर बाजार खुलते ही धमाल मचाया। सेंसेक्स 1500 अंक ऊपर खुला। निफ्टी 450 अंक ऊपर खुला। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,750.37 अंक उछलकर 76,907.63 अंक पर पहुंचा; निफ्टी 539.8 अंक की बढ़त के साथ 23,368.35 अंक पर पहुंचा। पिछली बार 11 अप्रैल को जब बाजार खुले थे, तब सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में जोरदार उछाल देखा गया था। सेंसेक्स 1,310 अंक चढ़कर 75,157.26 पर बंद हुआ था और निफ्टी 429 अंक बढ़कर 22,828.55 पर। इन तीन दिनों की बंदी में दो सप्ताहांत और अंबेडकर जयंती की छुट्टी शामिल थी।

बाजार की दिशा आज वैश्विक संकेतों पर काफी हद तक निर्भर करेगी। एशियाई बाजारों ने सकारात्मक शुरुआत की है, जो वॉल स्ट्रीट की मजबूत क्लोजिंग का असर दिखाता है। जापान का निक्केई 1.04% और टॉपिक्स 1.14% बढ़ा, वहीं दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी हरे निशान में रहा। हालांकि, कोसडैक में थोड़ी गिरावट आई। ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 भी हल्की बढ़त में देखा गया।

अमेरिकी बाजारों की बात करें तो सोमवार को तीनों प्रमुख सूचकांक डॉव जोन्स, एसएंडपी 500 और नैस्डैक सभी बढ़त के साथ बंद हुए। टेक्नोलॉजी शेयरों में आई तेजी ने नैस्डैक को 0.64% ऊपर पहुंचाया। लेकिन इस तेजी के बीच एक चिंता की लहर भी है। अमेरिका ने फार्मास्यूटिकल्स और सेमीकंडक्टर के आयात की जांच शुरू कर दी है, जिससे टैरिफ लगाए जाने की आशंका बढ़ गई है। इसका असर वैश्विक सप्लाई चेन और निवेश भावनाओं पर पड़ सकता है।

मुद्रास्फीति और डॉलर की स्थिति भी निवेशकों के लिए अहम संकेत हैं। मंगलवार सुबह डॉलर इंडेक्स 0.23% की मजबूती के साथ 99.87 पर पहुंच गया, जबकि पिछली बार भारतीय रुपया 86.05 पर बंद हुआ था। कच्चे तेल की कीमतों में भी तेजी देखी गई, जो भारतीय बाजारों पर असर डाल सकती है।

विदेशी निवेशकों ने जहां लगातार नौवें दिन बिकवाली जारी रखी और 2,519 करोड़ रुपये निकाले, वहीं घरेलू निवेशकों ने भरोसा बनाए रखते हुए 3,759 करोड़ रुपये की खरीदारी की। सोने की कीमतों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई, जो भू-राजनीतिक तनाव में थोड़ी राहत का संकेत है। कुल मिलाकर, भारतीय बाजार आज एक सकारात्मक माहौल में खुल सकते हैं, लेकिन वैश्विक घटनाक्रमों और डॉलर की चाल पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।

(डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited