Share Market Today: फ्लैट बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 28 तो निफ्टी 12 अंक फिसला
सेंसेक्स 28.21 अंक या 0.04 प्रतिशत की मार्जिनल गिरावट के साथ 75,939.18 पर बंद हुआ। यह अपने इंट्रा-डे लो लेवल 75,581.38 से लगभग 357.8 अंक अधिक था। इसी के साथ सेंसेक्स ने इंट्रा-डे हाई लेवल 76,338.58 को छुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 775.80 अंक या 1.56 प्रतिशत चढ़ने के बाद 50,527.25 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 357.45 अंक या 2.36 प्रतिशत की तेजी के बाद 15,525.90 पर बंद हुआ।

फ्लैट बंद हुआ शेयर बाजार
Share Market Today: भारतीय घरेलू बेंचमार्क सूचकांक कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सीमित दायरे में बंद हुए। कारोबार के अंत में आईटी सेक्टर में बिकवाली दर्ज की गई। वहीं, पीएसयू बैंक सेक्टर में खरीदारी रही। सेंसेक्स 28.21 अंक या 0.04 प्रतिशत की मार्जिनल गिरावट के साथ 75,939.18 पर बंद हुआ। यह अपने इंट्रा-डे लो लेवल 75,581.38 से लगभग 357.8 अंक अधिक था। इसी के साथ सेंसेक्स ने इंट्रा-डे हाई लेवल 76,338.58 को छुआ। निफ्टी 12.40 अंक या 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के बाद 22,932.90 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान इंडेक्स 23,049.95 और 22,814.85 के बीच कारोबार करता रहा। कारोबार के अंत में निफ्टी मिडकैप, निफ्टी स्मॉलकैप और निफ्टी बैंक में बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी बैंक 482.80 अंक या 0.98 प्रतिशत की तेजी के बाद 49,570.10 पर बंद हुआ।
यहां हुई बढ़त
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 775.80 अंक या 1.56 प्रतिशत चढ़ने के बाद 50,527.25 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 357.45 अंक या 2.36 प्रतिशत की तेजी के बाद 15,525.90 पर बंद हुआ। एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक दे के अनुसार, "निफ्टी ने उतार-चढ़ाव को बरकरार रखते हुए एक दायरे में कदम रखा है। निचले स्तर पर 22,800 लेवल महत्वपूर्ण सपोर्ट बना रहेगा। जब तक 22,800 का स्तर टूट नहीं जाता, हमें बाजार में कोई बड़ी गिरावट की उम्मीद नहीं है।"
यह भी पढ़ें: KTM 390 Duke की कम हो गई कीमत, खरीदने पर अब बचेंगे इतने पैसे
सेंसेक्स का ऐसा रहा हाल
उन्होंने आगे कहा कि 22,800 से नीचे की गिरावट एक महत्वपूर्ण सुधार को बढ़ावा दे सकती है। हालांकि, जब तक ऐसा नहीं होता, हमें लगता है कि बाजार सीमित दायरे में ही रहेगा। ऊपरी स्तर पर 23,000/23,150 निफ्टी के लिए प्रतिरोध का काम कर सकता है। 23,150 से ऊपर का ब्रेकआउट बाजार में एक महत्वपूर्ण रैली ला सकता है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,810 शेयर हरे निशान और 1,147 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स पैक में जोमैटो, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, टाटा स्टील, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स थे। वहीं, टीसीएस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सनफार्मा, भारती एयरटेल और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

NCC Share Price: BSNL से दो ऑर्डर मिलने की खबर से 4.6% उछला NCC का शेयर, 1 महीने में हुआ 20% मजबूत

Finance Bill 2025: फाइनेंस बिल पर बोलीं वित्त मंत्री, 'टैक्स पर मिलेगी बड़ी राहत, आयकर में सालाना 20% हो रहा इजाफा'

Nifty Prediction Today: निफ्टी में शुरू हो सकता है ठहराव, 23800 के ऊपर जाने पर आएगी नई तेजी, बैंकिंग-फाइनेंशियल शेयरों पर करें फोकस

Gold-Silver Price Today 26 March 2025: 87700 के पार पहुंचे सोने के रेट, चांदी 98000 के करीब, चेक करें अपने शहर के रेट

5 साल में 1365% का रिटर्न! यह स्मॉलकैप स्टॉक में मल्टीबैगर का दम, क्या आपके पास है?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited