भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। निफ्टी ने 25,000 का स्तर दोबारा छू लिया, जबकि सेंसेक्स 583 अंक बढ़कर 81,790 पर बंद हुआ। बाजार की तेजी के दौरान फाइनेंशियल सेक्टर, आईटी और रिलायंस में मजबूत खरीदारी ने बाजार को समर्थन दिया। वहीं, हेल्थकेयर, कैपिटल मार्केट और मिडकैप स्टॉक्स में भी शानदार तेजी रही। हालांकि, Avenue Supermarts और Vodafone Idea जैसे शेयरों में दबाव देखने को मिला। बाजार की तेजी के चलत BSE का कुल मार्केट कैप अब ₹45,85,3492.66 करोड़ के करीब पहुंच गया है।
पिछले हफ्ते भी बाजार में रिकवरी देखने को मिली थी। बीते कारोबारी हफ्ते बीएसई सेंसेक्स ने 780.71 अंक और एनएसई निफ्टी 50 ने 239.55 अंकों की तेजी के साथ कारोबार बंद किया था।
आज सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 12 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की 17 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले और 1 कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के खुला। इसी तरह, आज निफ्टी 50 की भी 50 में से 25 कंपनी के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया और 24 कंपनी के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। जबकि 1 कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के खुला। सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और पावरग्रिड के शेयर आज सबसे ज्यादा 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले।
आज के शेयर बाजार में कुछ कंपनियों ने जबरदस्त तेजी दिखाई, जबकि कुछ शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के टॉप गेनर में Max Healthcare, Apollo Hospitals, Shriram Finance, Axis Bank और Tata Consumer शामिल रहे। वहीं, SBI Life Insurance, Tata Motors, Cipla, L&T और Asian Paints आज के लूजर रहे।
बीते हफ्ते भी बाजार में तेजी का दौर जारी रहा। शुक्रवार को सेंसेक्स 223.86 अंक यानी 0.28% बढ़कर 81,207.17 के स्तर पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स ने 80,649.57 का न्यूनतम और 81,251.99 का उच्चतम स्तर छुआ, यानी लगभग 602 अंकों का उतार-चढ़ाव देखा गया। निफ्टी भी 57.95 अंक यानी 0.23% की बढ़त के साथ 24,894.25 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225 फायदे में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.46 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,583.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में पांच पैसे की बढ़त के साथ 88.74 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और भू-राजनीतिक घटनाक्रमों के कारण इस पर दबाव है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.75 पर खुला। फिर 88.74 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे की बढ़त दर्शाता है।
रुपया शुक्रवार को आठ पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.79 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.05 पर आ गया।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 65.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,583.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।