Share Bazar Today: शेयर बाजार में तेजी, सेसेंक्स करीब 300 अंक उछला; निफ्टी 18400 के स्तर पर पहुंचा

Share Bazar News Today (आज का शेयर बाजार), 26 May 2023: ग्लोबल बाजार से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशिया में मजबूती तो दिख रही है लेकिन SGX निफ्टी 4 फीसदी के नीचे कारोबार कर रहा है। कर्ज के संकट के बोझ तले US FUTURES पर भी मामूली कमजोरी दिख रही है।

Updated May 26, 2023 | 11:39 AM IST

Share Bazar Today

Share Bazar Today: शेयर बाजार

Share Bazar News Today, 26 May 2023: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी दिख रही है। 11 बजे सेसेक्स करीब 300 अंक उछल कर 62,180 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी में 0.51% या 90 अंको की तेजी रही। ये 18,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 23 में बढ़त और 7 में गिरावट थी
FMCG और ऑटो शेयरों में बढ़त के चलते 25 मई को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अंत में सेंसेक्स 98.84 अंक यानी 0.16 फीसदी बढ़कर 61872.62 पर और निफ्टी 35.80 अंक यानी 0.20 फीसदी बढ़कर 18321.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज इन कंपनियों के नतीजे

सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank)
प्रताप स्नैक्स (Prataap Snacks)
इंडिगो पेंट्स (Indigo Paints)
इंफो एज (Info Edge India)
श्री रेणुका शुगर (Shree Renuka Sugars)

FIIs-DIIs के आंकड़े

गुरुवार को वीकली एक्सपायरी के दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) की ओर से खरीदारी देखने को मिल रही है। FIIs ने गुरुवार को कैश मार्केट में 589 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। जबकि, DIIs ने भी कल कैश मार्केट में 338 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

एशियाई बाजार की चाल

आज अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिली. हॉन्ग कॉन्ग का शेयर बाजार आज बंद है। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.69% की की तेजी देखने को मिल रही, जिसके बाद ये 31,000 के पार पहुंच चुका है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.11% की तेजी के साथ बंद हुआ। हालांकि, चीन के बाजारों में हल्की कमजोरी देखने को मिली।

बीएसई सेंसेक्स पर गुरुवार के टॉप 5 तेजी (Top 5 Gainer) वाले शेयर

भारती एयरटेल : 2.75 फीसदी
आईटीसी: 1.76 फीसदी
कोटक बैंक : 1.04 फीसदी
एल टी : 0.99 फीसदी
पावर ग्रिड : 0.85 फीसदी

बीएसई सेंसेक्स पर गुरुवार के टॉप 5 गिरावट (Top 5 Loser) वाले शेयर

विप्रो: 1.35 फीसदी
टाटा मोटर्स : 1.06 फीसदी
एचडीएफसी : 0.79 फीसदी
सन फार्मा : 0.79 फीसदी
इंडसइंड बैंक: 0.70 फीसदी
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited