Share Bazar Today : शेयर बाजार में आज गिरावट, सेंसेक्स 230 अंक फिसला

Share Bazar News Today : आज गुरुवार को शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। दोपहर के कारोबार में Sensex और Nifty दोनों में अच्छी खासी गिरावट है।

Updated May 25, 2023 | 02:07 PM IST

Share Market

शेयर बाजार

Share Bazar News Today, 25 May 2023: आज गुरुवार को शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। दोपहर के कारोबार में Sensex और Nifty दोनों में अच्छी खासी गिरावट है। सेंसेक्स 227 अंक गिर कर 61,546.66 पर है। वहीं निफ्टी 70 अंकों की कमजोरी के साथ 18,215 पर है।

कौन से शेयर गिरे

जिन शेयरों में इस समय तेजी है, उनमें एयरटेल, आईटीसी, पावर ग्रिड, एलएंडटी एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं। वहीं टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक समेत अधिकतर सेंसेक्स के शेयर लाल निशान में हैं।

सुबह क्या थे संकेत

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशिया में MIXED कामकाज हो रहा है। SGX NIFTY 4 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। FITCH की क्रेडिट रेटिंग घटाने की चेतावनी से कल US मार्केट पौने परसेंट तक गिरे। इस बीच चौथी तिमाही में LIC के नतीजे गिरावट में रहे। मंगलवार को सेंसेक्स 208 अंक गिरकर 61774 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 63 अंक गिरकर 18285 पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों की चाल

आज एशियाई बाजारों में SGX NIFTY 40.50 अंक की गिरावट है। वहीं, निक्केई करीब 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 30,848.07 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.21 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.71 फीसदी चढ़कर 16,274.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 18,831.97 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। शंघाई कम्पोजिट 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 3,202.80 के स्तर पर दिख रहा है।

इन कंपनियों के नतीजों पर होगी नजर

वोडाफोन-आइडिया
IEX
SAIL
जी एंटरटेनमेंट
GSFC
पेज इंडस्ट्रीज
धानुका एग्रीटेक
इमामीॉ
IRFC

बीएसई सेंसेक्स पर बुधवार के टॉप 5 तेजी (Top 5 Gainer) वाले शेयर

सनफार्मा : 2.31 फीसदी
आईटीसी: 1.04फीसदी
इंडसइंड बैंक : 1.01 फीसदी
टाइटन : 0.90 फीसदी
टेक महिंद्रा : 0.80 फीसदी

बीएसई सेंसेक्स पर बुधवार के टॉप 5 गिरावट (Top 5 Loser) वाले शेयर

टाटा मोटर्स : 1.57 फीसदी
ICICI बैंक: 1.30 फीसदी
एचडीएफसी बैंक : 1.29 फीसदी
एचडीएफसी : 1.27 फीसदी
बजाज फिंजर्व: 0.80 फीसदी

FII और DII आंकड़े

24 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1185.84 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 300.93 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited