इस स्मॉल कैप टेलिकॉम स्टॉक में आया उछाल! इस बड़ी डील से मिला बूस्ट!

Salasar Techno Engineering के शेयरों में 5% तक की तेजी आई, जब कंपनी ने Elegant Forge & Equipments Pvt. Ltd. के अधिग्रहण के लिए MOU साइन करने की घोषणा की।

Salasar Techno, Stock Market Update

सलासर टेक्नो स्टॉक

मुख्य बातें
  • Salasar Techno के शेयर 8% तक उछले, ₹10.02 से ₹10.85 तक पहुंचे
  • कंपनी ने Elegant Forge & Equipments Pvt. Ltd. के अधिग्रहण की घोषणा की
  • 45 दिनों में ड्यू डिलिजेंस पूरी होने के बाद फाइनल डील होगी

सोमवार को बीएसई पर सलासर टेक्नो इंजीनियरिंग के शेयर ₹10.40 पर खुले, जो पिछले बंद भाव ₹10.29 से 1% ज्यादा थे। दिनभर के कारोबार के दौरान शेयरों में मजबूती देखने को मिली और यह ₹10.85 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया, जो 5% से अधिक की बढ़त को दर्शाता है। कंपनी के शेयरों में हाल ही में गिरावट आई थी, जो ₹22 से गिरकर ₹10.02 तक आ गए थे। लेकिन सोमवार को शेयर 8% तक उछलकर फिर से रिकवरी मोड में दिखे।

अधिग्रहण की बड़ी घोषणा

सलासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड ने हाल ही में Elegant Forge & Equipments Pvt. Ltd. के अधिग्रहण के लिए MOU (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने 14 फरवरी 2025 को एक्सचेंज को जानकारी दी कि निदेशक मंडल ने 13 फरवरी 2025 को एक गैर-बाध्यकारी MOU साइन किया है। यह अधिग्रहण एक स्वतंत्र तीसरे पक्ष द्वारा 45 दिनों में ड्यू डिलिजेंस पूरी होने पर निर्भर करेगा।

Elegant Forge & Equipments Pvt. Ltd. विभिन्न उद्योगों में सेवाएं प्रदान करता है, जिनमें इंजीनियरिंग, रेलवे, डिफेंस, ऑयल एंड गैस और एयरोस्पेस शामिल हैं। यह कंपनी इंडस्ट्रियल फोर्जिंग उपकरण और संबंधित घटकों के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है।

सलासर टेक्नो क्या करती है?

2006 में स्थापित सलासर टेक्नो इंजीनियरिंग शुरुआत में टावर निर्माण कंपनी थी, लेकिन अब यह स्टील स्ट्रक्चर निर्माण और EPC इंफ्रास्ट्रक्चर सेवाओं में तेजी से बढ़ती कंपनी बन गई है। यह ऊर्जा, दूरसंचार और रेलवे सेक्टर में भी काम करती है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited