Pi Coin KYC Verification: 14 मार्च तक Pi नेटवर्क पर KYC नहीं किया तो खो जाएंगे आपके Coin, अब इन लोगों की चमकेगी किस्मत !
Pi Coin KYC Deadline: 14 मार्च को पाई डे कहा जा रहा था। ये दिन बीत चुका है। इसकी एक बड़ी वजह थी KYC की डेडलाइन। ये पाई कॉइन के यूजर्स के लिए केवाईसी वेरिफिकेशन पूरा करने और अपने Pi बैलेंस को ओपन मेननेट में ट्रांसफर करने की आखिरी तारीख थी।

क्या भारत में Pi केवाईसी सुरक्षित है?
- पाई कॉइन केवाईसी की डेडलाइन निकल गयी
- 14 मार्च तक था मौका
- दोबारा नहीं मिलेगा मौका
Pi Coin KYC Deadline: 14 मार्च को पाई डे कहा जा रहा था। ये दिन बीत चुका है। इसकी एक बड़ी वजह थी KYC की डेडलाइन। ये पाई कॉइन के यूजर्स के लिए केवाईसी वेरिफिकेशन पूरा करने और अपने Pi बैलेंस को ओपन मेननेट में ट्रांसफर करने की आखिरी तारीख थी। जो लोग इस प्रोसेस को पूरा नहीं कर पाए, उनके मन में सवाल आ सकता है कि क्या अब वे केवाईसी प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं? अगर नहीं कर सकते तो उनके पास मौजूद पाई कॉइन का क्या होगा? आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब।
ये भी पढ़ें -
Pi Network KYC Deadline
केवाईसी वेरिफिकेशन उन सभी Pi नेटवर्क यूजर्स के लिए अनिवार्य थी जो अपने Pi बैलेंस को ओपन मेननेट पर ट्रांसफर करना चाहते हैं। यह प्रोसेस यह सुनिश्चित करने में मदद करती कि केवल वास्तविक लोग ही Pi का यूज करें, जिससे नकली या डुप्लिकेट खातों को नेटवर्क से लाभ उठाने से रोका जा सके।
केवाईसी के बिना, यूजर्स अपने Pi को ट्रांसफर नहीं कर सकते और उनका पाई बैलेंस उनकी होल्डिंग्स ऐप के भीतर ही लॉक रहेगा।
Pi नेटवर्क KYC की डेडलाइन से चूक गए तो क्या होगा? (Pi Coin Value in 2030)
बिटगेट पोर्टल के अनुसार 14 मार्च 2025 की केवाईसी की लास्ट डेट यूजर्स के लिए अपनी पहचान वेरिफाई करने और मेननेट पर माइग्रेट करने का अंतिम मौका थी। जो लोग इस डेट तक केवाईसी और माइग्रेशन पूरा करने में विफल रहे, वे अपनी अधिकतर Pi गंवा देंगे। हालांकि माइग्रेशन से पहले पिछले छह महीनों के दौरान माइन किए गए Pi कॉइन बरकरार रहेंगे।
क्या मिलेगा KYC का फायदा (Pi Network KYC Update)
केवाईसी पूरा करने से यूजर्स को इकोसिस्टम में पूरी तरह से हिस्सा लेने की सुविधा देगी। जैसे-जैसे अधिक लोग मेननेट पर आते हैं, पाई नेटवर्क का उपयोग बढ़ता रहेगा। आने वाले महीने यह देखने के लिए अहम होंगे कि नेटवर्क कैसे डेवलप होता है और यह लंबे समय में पाई कॉइन के प्राइस को कैसे प्रभावित करता है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Gold-Silver Price Today 21 April 2025: सातवें आसमान पर सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक, जानें अपने शहर का रेट

Trade talks: क्या अब सस्ता होगा US-India ट्रेड? वित्त मंत्री सीतारमण ने खोला राज! जानें कब की टाइमलाइन हुई तय

Unemployment Data: सरकार का बड़ा कदम! अब हर महीने मिलेगा जवाब, कितनी है देश में किस शहर की बेरोजगारी?

Stock market boom: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! सिर्फ 5 दिन में 32 लाख करोड़, जानिए कैसे दौलतमंद हुए निवेशक

Gem & Jewellery Industry: 5 सालों में खूब बढ़ेगी भारत की जेम-ज्वेलरी इंडस्ट्री, साल 2029 तक 128 अरब डॉलर पहुंचने का अनुमान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited