Paytm Share Target: पेटीएम का शेयर IPO प्राइस से 66% कम, पर अभी भी शेयर में है दम, जानें कितना होगा फायदा
Paytm Share Target 2025: सोमवार के कारोबार में Paytm के शेयर में मजबूती दिख रही है। पेटीएम का शेयर 724.05 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले साढ़े 10 बजे BSE पर 14.95 रु या 2.06 फीसदी की मजबूती के साथ 739 रु पर है।

पेटीएम में मजबूती
- पेटीएम में मजबूती
- 2 फीसदी चढ़ा शेयर
- और करा सकता है फायदा
Paytm Share Target 2025: सोमवार के कारोबार में Paytm के शेयर में मजबूती दिख रही है। पेटीएम का शेयर 724.05 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले साढ़े 10 बजे BSE पर 14.95 रु या 2.06 फीसदी की मजबूती के साथ 739 रु पर है। नवंबर 2021 में IPO लिस्टिंग के बाद से पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पेटीएम ने 2021 में देश का तब तक का सबसे बड़ा 18,300 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करके इतिहास रच दिया था। इश्यू प्राइस 2,150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। उसके बाद से देखें तो इस समय कंपनी का शेयर करीब 66 फीसदी गिरा हुआ है।
ये भी पढ़ें -
कैसी रही थी लिस्टिंग
NSE के डेटा के मुताबिक 18 नवंबर 2021 को शेयर बाजार में पहली बार लिस्ट होने पर डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम के शेयर 1,955 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस से 9 प्रतिशत की गिरावट थी। लिस्टिंग के बाद, स्टॉक की कीमत में काफी समय तक गिरावट जारी रही, जिससे कंपनी की प्रॉफिटैबिलिटी और बिजनेस मॉडल को लेकर चिंताएं बढ़ गईं।
विजय शर्मा नहीं लेंगे एक्स्ट्रा शेयर
हाल ही में एक कार्यक्रम में पेटीएम के फाउंडर-सीईओ ने कहा कि मैंने एक बयान दिया था कि जब तक सबका पैसा मार्केट लिस्टिंग प्राइस पर नहीं आ जाता, मैं कंपनी से कोई भी एक्स्ट्रा शेयर या ESOP नहीं लूंगा। और, इसके कई कारण हो सकते हैं कि उस समय मुझे क्या कीमत मिली थी और आज के समय में क्या कीमत है। इसके कई कारण हो सकते हैं।
ब्रोकरेज फर्म की राय
पिछले साल ब्रोकरेज फर्म ने सिटी ने पेटीएम के शेयर की रेटिंग को SELL से बढ़ाकर BUY कर दिया था। इसने पेटीएम के शेयरों के लिए अपने टार्गेट को भी दोगुना से अधिक बढ़ाकर 900 रुपये कर दिया था।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Gold-Silver Price Today 17 March 2025: 88 हजार के पार पहुंचा सोना, 1 लाख के करीब पहुंची चांदी, जानें अपने शहर के रेट

US Tariffs on India: न के बराबर होगा US टैरिफ का भारत पर असर, निर्यात को लेकर चल रही खास प्लानिंग

Business Ideas: नौकरी की टेंशन खत्म, IRCTC के साथ जुड़कर करें कमाई, 3999 रु में बन जाइए बिजनेसमैन

इस IT स्टॉक ने 5 साल में ₹1 लाख को बनाया ₹19.5 लाख, एफआईआई के पास 3.19% हिस्सेदारी

Mutual Fund SIP: गिरावट में नहीं उच्चतम लेवल के बाजार में SIP देगी ज्यादा फायदा, नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited