Amrapali: 10000 करोड़ रुपए की 5 आम्रपाली प्रोजेक्ट्स को डेवलप करेगा NBCC, ग्रेटर नोएडा ऑथरिटी से मिली मंजूरी
Amrapali: आम्रपाली प्रोजेक्ट्स में घर खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड यानी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को 10,000 करोड़ रुपए की 5 आम्रपाली परियोजनाओं को विकसित करने के लिए ग्रेटर नोएडा ऑथरिटी से मंजूरी मिल गई है।
फिर शुरू होगा Amrapali Projects का काम
Amrapali: राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड यानी एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि उसे 10,000 करोड़ रुपए की 5 आम्रपाली परियोजनाओं को विकसित करने के लिए नोएडा ऑथरिटी से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (इंडिया) लिमिटेड ने आम्रपाली की करीब 10,000 करोड़ रुपए की मौजूदा परियोजनाओं को खरीद योग्य FAR के डवलपमेंट के लिए ग्रेटर नोएडा ऑथरिटी की सैद्धांतिक मंजूरी प्राप्त कर ली है।
ये हैं आम्रपाली की 5 परियोजनाएं
पांच परियोजनाएं सेंचुरियन पार्क, जीएच-05, सेक्टर टेक जोन-IV (ग्रेटर नोएडा), गोल्फ होम्स, जीएच-02, सेक्टर-4 (ग्रेटर नोएडा), लीजर पार्क, जीएच-01, टेक जोन-IV (ग्रेटर नोएडा), लीजर वैली, जीएच-02, टेक जोन-IV (ग्रेटर नोएडा), और ड्रीम वैली, जीएच-09, टेक जोन-IV (ग्रेटर नोएडा) हैं ।
परियोजना शुरू कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने किया था हस्तक्षेप
दिसंबर 2023 में एनबीसीसी ने पूर्ववर्ती आम्रपाली ग्रुप की कई आवासीय परियोजनाओं में 2900 करोड़ रुपए में 5,000 घरों की बिक्री की घोषणा की। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड के जरिये आम्रपाली की अटकी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए आम्रपाली रुकी हुई परियोजनाओं निवेश पुनर्निर्माण प्रतिष्ठान (ASPIRE) का गठन किया गया था।
एनबीसीसी के मुताबिक 25 आवास परियोजनाओं में 46,575 अपार्टमेंट थे और उनमें से 8,416 यूनिट्स पर जुलाई 2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ही घर खरीदारों ने कब्जा कर लिया था। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सलाहकार (पीएमसी) के तौर पर एनबीसीसी को पूरा करने का काम मिला। शेष 38,159 यूनिट्स और उन परियोजनाओं में लंबित सामान्य सुविधाएं भी जहां 8,266 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत के साथ 8,416 यूनिट्स पहले ही वितरित की जा चुकी थीं।
एनबीसीसी के सीएमडी केपी महादेवस्वामी ने अक्टूबर 2023 में पीटीआई को बताया था कि एनबीसीसी चुनौतियों के बावजूद आम्रपाली परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम अपने संसाधनों को समर्पित कर रहे हैं ताकि परियोजना के घर खरीदारों के घर के स्वामित्व का सपना पूरा हो सके। हम सभी परियोजनाएं को मार्च 2025 तक पूरा करने की उम्मीद करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
IEC 2024: 3 साल के अंदर दुनिया में सबसे ज्यादा ग्रीन हाइड्रोजन का प्रोडक्शन करेगा भारत, IEC 2024 में हरदीप पुरी
Business News: स्विट्जरलैंड ने भारत से छीना ये दर्जा, अब देना होगा ज्यादा टैक्स
CCPA ने 17 कंपनियों को जारी किया नोटिस, डायरेक्ट सेलिंग नियमों के उल्लंघन पर सख्ती
OYO: IPO आने से पहले ही OYO में धड़ाधड़ हो रही खरीदारी, जानें किसने खरीदे 100 करोड़ रुपये के शेयर
IEC 2024 में बोले सिंधिया, जून 2025 तक एक-एक इंच जगह पर मिलेगी कनेक्टिविटी, BSNL-स्टारलिंक पर कह दी ये बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited