Man Infraconstruction: इस कंपनी में प्रमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी, Q3 में 88% मुनाफा बढ़ा, जानें शेयरों का हाल

Man Infraconstruction: मैन इन्फ्राकंस्ट्रक्शन एक प्रमुख सिविल कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट डेवलपमेंट और इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी है। मंगलवार के कारोबार में, यह स्मॉलकैप स्टॉक 166.76 रुपये पर बंद हुआ। आज बुधवार को यह 1 फीसदी की बढ़त के साथ 168.33 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

stock, Man Infra, Man Infraconstruction Share Price

stock, Man Infra, Man Infraconstruction Share Price

Man Infraconstruction: बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स से जुड़े मैन इन्फ्राकंस्ट्रक्शन (Man Infraconstruction) ने मंगलवार (18 फरवरी) को जानकारी दी कि प्रमोटर मानसी पी शाह ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है। उन्होंने सोमवार (17 फरवरी) को ओपन मार्केट से 1,03,939 शेयरों की खरीदारी की। इस अधिग्रहण के बाद कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 0.03% बढ़ गई है। इससे पहले, मानसी शाह और उनके सहयोगियों के पास 25,00,20,859 शेयर (66.62% हिस्सेदारी) थी।

कंपनी का व्यवसाय और बाजार प्रदर्शन

मैन इन्फ्राकंस्ट्रक्शन एक प्रमुख सिविल कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट डेवलपमेंट और इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी है। मंगलवार के कारोबार में, यह स्मॉलकैप स्टॉक 166.76 रुपये पर बंद हुआ। आज यह 1 फीसदी की बढ़त के साथ 168.33 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

Q3 FY2025 के वित्तीय नतीजे

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (Q3) में शानदार प्रदर्शन किया। स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 88% की वृद्धि दर्ज की गई, जो 39.14 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह लाभ 20.76 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी की कुल आय 124.22 करोड़ रुपये से घटकर 116.65 करोड़ रुपये रह गई, लेकिन खर्चों में गिरावट के कारण मुनाफे में बढ़ोतरी हुई।

मैन इन्फ्रा मर्जर अपडेट

पिछले महीने, कंपनी ने जानकारी दी कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), मुंबई बेंच ने मनाज टोलवे प्राइवेट लिमिटेड (MTPL) और मन प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (MPL) के विलय (Merger) को मंजूरी दे दी है। ये दोनों कंपनियां मैन इन्फ्राकंस्ट्रक्शन की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां हैं।

शेयर प्राइस हिस्ट्री और निवेशकों को रिटर्न

पिछले 1 वर्ष में स्टॉक 25% तक गिरा है। 2 वर्षों में स्टॉक ने 94% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। 5 सालों में स्टॉक 787% बढ़ा, जिससे निवेशकों को शानदार मुनाफा हुआ। शेयर का 52-वीक हाई ₹262.50 और लो: ₹160.45 रहा। कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण ₹6,241.07 करोड़ है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited