Logo
Bottom

बिहार चुनाव 2025

बिजनेस

LG IPO Listing Updates: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की बंपर लिस्टिंग, 50% प्रीमियम पर हुए लिस्ट, मालामाल हुए निवेशक

LG IPO Listing Updates: LG Electronics India के शेयर आज BSE और NSE पर बंपर लिस्टिंग हुई। प्रीमियम से 50% पर मजबूत लिस्टिंग हुई। LG IPO को 54.02 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। IPO प्राइस बैंड ₹1,080 से ₹1,140 था।

LG Electronics, Share Price, LG IPO Listing

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ लिस्टिंग

LG IPO Listing Updates: LG Electronics India के शेयर आज (मंगलवार, 14 अक्टूबर) NSE और BSE पर बंपर लिस्टिंग हुई। प्रीमियम से 50% पर मजबूत लिस्टिंग हुई। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 570.10 रुपये या 50.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1710.10 रुपये पर खुले। हालांकि बाद और तेजी दर्ज की गई। बीएसई की वेबसाइट के अनुसार लिस्टिंग के समय एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का बाजार मूल्यांकन 1,16,409.47 करोड़ रुपये था। आपको बता दें कि LG Electronics IPO को जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला था। आंकड़ों के मुताबिक LG IPO 54.02 गुना सब्सक्राइब हुआ। IPO की प्राइस बैंड ₹1,080 से ₹1,140 थी। कंपनी ने अपने शेयर ₹1,140 की कीमत पर जारी किए हैं।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का वित्त वर्ष 25 में खर्च

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का कुल खर्च वित्त वर्ष 25 में 11 प्रतिशत बढ़कर 21,667.52 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की नवीनतम फाइलिंग के अनुसार रेफ्रिजरेटर व्यवसाय ने कंपनी के राजस्व में सबसे अधिक योगदान दिया, जिसने एलजीईआई के कुल कारोबार में 6,696.45 करोड़ रुपये या 27.48 प्रतिशत का योगदान दिया। इसके बाद एयर कंडीशनर का 5,270.82 करोड़ रुपये (21.63 प्रतिशत), वाशिंग मशीन का 5,041.70 करोड़ रुपये (20.69 प्रतिशत) और एलईडी/एलसीडी टेलीविजन का 4,924.81 करोड़ रुपये (20.21 प्रतिशत) रहा।

एलजी का विज्ञापन खर्च

एलजीईआई का विज्ञापन प्रचार खर्च वित्त वर्ष 2025 में 7.27 प्रतिशत बढ़कर 1,009.12 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 940.71 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 में एलजीईआई का कुल कर खर्च 44.42 प्रतिशत बढ़कर 759.76 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 526.05 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2025 में टैक्स पश्चात लाभ, राजस्व

बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर द्वारा प्राप्त वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (एलजीईआई) की वित्त वर्ष 2025 में अन्य आय सहित कुल आय 14.25 प्रतिशत बढ़कर 24,630.63 करोड़ रुपये हो गई। एलजी ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 1,511.07 करोड़ रुपये का कर-पश्चात लाभ और 21,352 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व दर्ज किया।

वित्तीय स्थिति

उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का लाभ वित्त वर्ष 2025 में 45.8 प्रतिशत बढ़कर 2,203.35 करोड़ रुपये हो गया, और परिचालन से इसका राजस्व 14.1 प्रतिशत बढ़कर 24,366.64 करोड़ रुपये हो गया।

नोएडा और पुणे में विनिर्माण योजनाएं

एलजी वाशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर, एलईडी टीवी पैनल, इन्वर्टर एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव सहित उत्पादों का निर्माण और बिक्री करती है। इसकी विनिर्माण इकाइयाँ नोएडा, उत्तर प्रदेश और पुणे, महाराष्ट्र में स्थित हैं।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्रमुख घरेलू उपकरणों और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी है। कंपनी के उत्पाद भारत और विदेशों में B2C और B2B दोनों ग्राहकों को बेचे जाते हैं। यह अपने सभी उत्पादों के लिए स्थापना, मरम्मत और रखरखाव सेवाएँ भी प्रदान करती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह
रामानुज सिंह Author

रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र... और देखें

End of Article