Upcoming IPO: लीला होटल की पेरेंट कंपनी लाएगी ₹5000 करोड़ का IPO, फाइल किया DHRP
Leela luxury hotel chain's parent Schloss Bangalore : श्लॉस 3,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने पर विचार कर रही है और शेयरधारक प्रोजेक्ट बैलेट बैंगलोर होल्डिंग्स (डीआईएफसी) 2,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगा। बता दें कि डीआईएफसी ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) की सहयोगी कंपनी है।
लीला लग्जरी होटल चेन।
Leela luxury hotel chain's parent Schloss Bangalore: लीला लग्जरी होटल चेन की पेरेंट कंपनी श्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore) ने 20 सितंबर को 5,000 करोड़ रुपये (599 मिलियन डॉलर) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग पेपर्स (डीआरएचपी) दाखिल किया है, एक्सचेंजों के आंकड़ों से पता चलता है।
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, श्लॉस 3,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने पर विचार कर रही है और शेयरधारक प्रोजेक्ट बैलेट बैंगलोर होल्डिंग्स (डीआईएफसी) 2,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगा। बता दें कि डीआईएफसी ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) की सहयोगी कंपनी है।
Biggest Hospitality IPO: सबसे बड़ा हॉस्पिटैलिटी IPO
बुक रनिंग मैनेजर्स में जेएम फाइनेंशियल , बोएफ सिक्योरिटीज इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स शामिल हैं।
फाइलिंग में कहा गया है कि प्री- IPO प्लेसमेंट पर विचार किया जा रहा है और अगर ऐसा किया जाता है तो यह नए इश्यू के आकार के 20 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा। विस्तृत जानकारी रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) में दी जाएगी।
कंपनी ने कहा कि इन शेयरों का अंकित मूल्य ₹ 10 होगा। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के संयोजन का उद्देश्य कर्ज चुकाना है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Ratan Tata Successor: किसके हाथ होगी टाटा ग्रुप की कमान? कौन होगा 'रतन टाटा' का वारिस
ED : ईडी ने जेके ग्रामीण बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक की तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की
Foreign Tourism: भारत आएंगे 1 करोड़ पर्यटक, इन देशों से सबसे ज्यादा आते हैं विदेशी
Ratan Tata Death (रतन टाटा निधन) News: राजकीय सम्मान के साथ किया गया दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का अंतिम संस्कार
TCS Q2 Results: सितंबर तिमाही में हुआ 11909 करोड़ रुपये मुनाफा, प्रति शेयर इतने रुपये डिविडेंड का ऐलान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited