बिजनेस

Bank Holiday Today: क्या आज सोमवार 6 अक्टूबर को बैंक बंद हैं? कहां और क्यों, दूर करें कंफ्यूजन

Bank Holiday Today: आज सोमवार 6 अक्टूबर 2025 है। अक्सर सोमवार को बैंक खुले रहते हैं। लेकिन राज्य विशेष के त्योहारों और खास छुट्टियों की वजह से उस राज्य में बैंक बंद रहते हैं। सोमवार को भी दो राज्यों में त्योहारों की वजह से छुट्टी है। इसलिए आपके मन में असमंजस की स्थिति होगी कि क्या आज बैंक खुले हैं (Kya Aaj Bank Khula hai) या नहीं (kya aaj bank band hai)। अगर आप आज बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले यहां RBI की छुट्टियों की लिस्ट देख लें।

Lakshmi Puja, bank holiday, bank holiday today

आज कहां बैंक बंद है और कहां नहीं, देखें छुट्टियों की लिस्ट (तस्वीर- istock)

Bank Holiday Today : इन दिनों त्योहारों का सीजन चल रहा हैं। लोग अपनी जरुरत के हिसाब से खरीदारी भी कर रहे हैं। इसके लिए पैसों की जरूरत पड़ती है। कभी-कभी पैसों के लिए बैंक जाना पड़ता है। लेकिन बैंक जाने से पहले यह जरूर जान लेना चाहिए कि आज बैंक खुले हैं या नहीं है। आज सोमवार है और यह दिन बैंक वर्किंग डे होता है। इसलिए लोग यह मानकर चलते हैं कि आज बैंक खुला होगा। लेकिन ऐसा नहीं है, त्योहारों और किसी विशेष परिस्थितियों की वजह से बैंक बंद भी हो सकते हैं। इसलिए बैंक जाने से पहले यहां छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही बैंक जाएं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल पहले से ही बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है, जिसमें बताया जाता है कि किस तारीख को, किस शहर या राज्य में बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बैंक जाने से पहले उस लिस्ट को जरूर देख लें और उसी के हिसाब से अपना प्लान तैयार करें।

कहां और क्यों है बैंकों में छुट्टी, कहां नहीं है

क्षेत्रीय त्योहारों और RBI द्वारा घोषित छुट्टियों के कारण भारत भर के बैंक बंद रहते हैं। आज सोमवार 6 अक्टूबर 2025 को त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में लक्ष्मी पूजा है। इसलिए इन दोनों राज्यों में छुट्टी है। जिसकी वजह से आज यहां बैंक भी बंद रहेंगे। बाकी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे यानी सामान्य दिनों की तरह बैंकों में काम होंगे।

बैंक होलिडे अक्टूबर 2025

  • 6 अक्टूबर (सोमवार) - लक्ष्मी पूजा के कारण त्रिपुरा (अगरतला) और पश्चिम बंगाल (कोलकाता) में बैंक बंद रहेंगे।
  • 7 अक्टूबर (मंगलवार) - महर्षि वाल्मीकि जयंती / कुमार पूर्णिमा के अवसर पर बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 अक्टूबर (शुक्रवार) - करवा चौथ के अवसर पर शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
  • 11 अक्टूबर (शनिवार) - दूसरे शनिवार के साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
  • 12 अक्टूबर (रविवार) - रविवार के साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 अक्टूबर (शनिवार) - कटि बिहू के अवसर पर गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 अक्टूबर (रविवार) - रविवार के साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
  • 20 अक्टूबर (सोमवार) - दिवाली (दीपावली) / नरक चतुर्दशी / काली पूजा के लिए अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे।
  • 21 अक्टूबर (मंगलवार) - दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन) / दीपावली / गोवर्धन पूजा के लिए बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, गंगटोक, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 22 अक्टूबर (बुधवार) - दिवाली (बलि प्रतिपदा) / विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस / गोवर्धन पूजा / बलिपद्यामी, लक्ष्मी पूजा (दीपावली) के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 अक्टूबर (गुरुवार) - भाई बिज / भाईदूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा (दीपावली) / भ्रातृद्वितीया / निंगोल चक्कौबा के कारण अहमदाबाद, गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 अक्टूबर (शनिवार) - चौथे शनिवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
  • 26 अक्टूबर (रविवार) - रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 अक्टूबर (सोमवार) - छठ पूजा (शाम की पूजा) के कारण कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
  • 28 अक्टूबर (मंगलवार) - छठ पूजा (सुबह की पूजा) के कारण पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
  • 31 अक्टूबर (शुक्रवार) - सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के कारण अहमदाबाद में बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holiday: कब बंद रहते हैं बैंक?

सप्ताहांत के अलावा, बैंक राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और धार्मिक त्योहारों पर भी बंद रहते हैं। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं, क्योंकि हर राज्य की छुट्टियां अलग होती हैं। इसलिए अगर आप बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले अपने राज्य की बैंक छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें, ताकि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

छुट्टियों के दौरान करें ऑनलाइन बैंकिंग

छुट्टियों के दिन भी आप बिना किसी रुकावट के ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं, जब तक कि किसी तकनीकी समस्या या अन्य कारणों से कोई सूचना न दी जाए। नकदी की जरूरत होने पर एटीएम सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। ऐप और UPI जैसे डिजिटल पेमेंट सिस्टम सामान्य रूप से चलते रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह
रामानुज सिंह Author

रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र... और देखें

End of Article