SDF Productions Exports: नागपुर के संतरे और अल्फांसो मैंगो पल्प को ग्लोबल मार्केट में पहुंचा रही कोलकाता की कंपनी, नितिन गडकरी ने की तारीफ
SDF Productions Exports: सेलविन ट्रेडर्स ने जुलाई 2024 में एसडीएफ प्रोडक्शंस में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने को मंजूरी दी थी। इस रणनीतिक निवेश का उद्देश्य बाजार विकास, सप्लाई चेन इंटीग्रेशन और रेवेन्यू ग्रोथ के जरिए सेलविन ट्रेडर्स के कारोबार का विस्तार करना है।

एसडीएफ प्रोडक्शंस का कमाल
- एसडीएफ प्रोडक्शंस का कमाल
- विदेशों में पहुंचा रही भारतीय फल
- सेलविन ट्रेडर्स की है सहायक कंपनी
SDF Productions Exports: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर संतरा, अल्फांसो मैंगो पल्प सहित अन्य भारतीय कृषि उत्पादों को वैश्विक बाजार में ले जाने के लिए सेलविन ट्रेडर्स की सहायक कंपनी एसडीएफ प्रोडक्शंस के प्रयासों की सराहना की है। कोलकाता स्थित यह फर्म स्थानीय उत्पादों को ईरान, यूएई, मध्य पूर्व, जर्मनी को निर्यात करती है। सितंबर 1980 में शुरू हुई, सेलविन ट्रेडर्स की योजना यूरोप, यूके और सीआईएस (Commonwealth of Independent States) सहित अन्य बाजारों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने की है।
ये भी पढ़ें -
एसडीएफ प्रोडक्शंस में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी
केंद्रीय मंत्री ने प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट में उभरते मुद्दे और सतत रणनीति: एक वैश्विक परिप्रेक्ष्य पर राष्ट्रीय सम्मेलन (Emerging Issues and Sustainable Strategies in Plant Health Management: A Global Perspective) को संबोधित किया, जिसके बाद उन्होंने सेलविन ट्रेडर्स की सहायक कंपनी द्वारा भारतीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ले जाने के प्रयासों की सराहना की।
सेलविन ट्रेडर्स ने जुलाई 2024 में एसडीएफ प्रोडक्शंस में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने को मंजूरी दी थी। इस रणनीतिक निवेश का उद्देश्य बाजार विकास, सप्लाई चेन इंटीग्रेशन और रेवेन्यू ग्रोथ के जरिए सेलविन ट्रेडर्स के कारोबार का विस्तार करना है।
कितने रेवेन्यू की है उम्मीद
एसडीएफ प्रोडक्शंस ने अल्फांसो मैंगो पल्प, केसर मैंगो पल्प आदि के लिए कई ऑर्डर प्राप्त किए, जिसमें अयोध्या ग्लोबल एफजेडसी एल.एल.सी. से 1.16 मिलियन डॉलर का ऑर्डर, राजेश ग्लोबल जीएमबीएच से 1.20 मिलियन डॉलर का ऑर्डर और शिंग एक्जिम जनरल ट्रेडिंग एल.एल.सी. से 1.15 मिलियन डॉलर का ऑर्डर शामिल है।
इसके अलावा सेलविन को एसडीएफ प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ बिजनेस अरेंजमेंट से 35-40 प्रतिशत के हेल्दी मार्जिन के साथ प्रति वर्ष 30 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिलने की उम्मीद है।
मसालों, दालों, लुगदी, चावल, चाय, फलों और सब्जियों के लिए समझौता
इसके अलावा कोलकाता स्थित सेलवान ट्रेडर्स ने मसालों, दालों, लुगदी, चावल, चाय, फलों और सब्जियों में विशेषज्ञता रखने वाली कृषि-निर्यात कंपनी एसडीएफ प्रोडक्शंस के साथ एक समझौता किया। समझौते के तहत, सेलवान ट्रेडर्स एसडीएफ प्रोडक्शंस को कृषि उत्पादों की सप्लाई करेगा, जो बाद में इन उत्पादों को भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में वितरित करेगा।
करीब 300 फीसदी बढ़ा मुनाफा
इस बीच, सेलविन ट्रेडर्स ने चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर 2024 अवधि के लिए अच्छे आंकड़े पेश किए हैं। इसने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 21.18 लाख रुपये के मुकाबले 296.72 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 75.75 लाख रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। कंपनी के राजस्व में 103.26 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

PLI Scheme: पीएलआई स्कीम से इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बनीं 1.37 लाख से ज्यादा नौकरियां, आया 10213 करोड़ रु का निवेश

Quality Power IPO: IPO खुलने से 4 दिन पहले ही Quality Power का GMP मचा रहा बवाल, 27% फायदा तो अभी होने की उम्मीद

Metal Stocks: ट्रम्प का एक जुमला और Metal स्टॉक्स हो गए धड़ाम, JSW Steel, Tata Steel और Hindalco में बड़ी गिरावट

IPO Open Today: चंदन हेल्थकेयर और Ajax Engineering के IPO खुले, दोनों के GMP दे रहे प्रॉफिट का इशारा, कब तक मौका?

Bank Stocks To buy: HDFC या SBI? कौन-सा बैंक शेयर खरीदने का है सही वक्त, RBI की पॉलिसी से किसे मिलेगा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited