Mutual Funds: इक्विटी म्यूचुअल फंड में घटा निवेश, मई में 21.66 प्रतिशत कम होकर रह गया 19,013 करोड़ रु

Equity Mutual Funds: इक्विटी म्यूचुअल फंड (एमएफ) में निवेश मई में 21.66 प्रतिशत घटकर 19,013 करोड़ रुपये रह गया। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी मिली। इक्विटी फंड में लगातार पांचवे महीने निवेश में गिरावट दर्ज की गई।

Investment in equity mutual funds decreased

इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश घटा

मुख्य बातें
  • इक्विटी म्यूचुअल फंड में घटा निवेश
  • मई में 21.66 प्रतिशत की गिरावट
  • मई में रह गया 19,013 करोड़ रु

Equity Mutual Funds: इक्विटी म्यूचुअल फंड (एमएफ) में निवेश मई में 21.66 प्रतिशत घटकर 19,013 करोड़ रुपये रह गया। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी मिली। इक्विटी फंड में लगातार पांचवे महीने निवेश में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, लगातार 51वें महीने म्यूचुअल फंड योजनाओं में नेट फ्लो सकारात्मक बना रहा। दूसरी ओर, डेट फंड में अप्रैल में 2.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश होने के बाद समीक्षाधीन महीने में 15,908 करोड़ रुपये की निकासी हुई।

ये भी पढ़ें -

Silver Investment: गोल्ड छोड़िए चांदी में करें निवेश, 100 रु से ऐसे करें शुरू, जानिए तरीका

एयूएम में हुई बढ़ोतरी

कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में मई में 29,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ, जबकि अप्रैल में 2.77 लाख करोड़ का निवेश हुआ था।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस निवेश से एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) मई में 72.2 लाख करोड़ रुपये रही जो अप्रैल के अंत में 70 लाख करोड़ रुपये थी।

इक्विटी एमएफ में कितना आया निवेश

आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी एमएफ में मई में 19,013 करोड़ रुपये का निवेश हुआ जो अप्रैल के 24,269 करोड़ रुपये से कम है। इसमें मार्च में 25,082 करोड़ रुपये , फरवरी के 29,303 करोड़ रुपये, जनवरी के 39,688 करोड़ रुपये और दिसंबर के 41,156 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

इक्विटी फंड श्रेणियों में, फ्लेक्सी कैप फंड में मई में सबसे अधिक 3,841 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। हालांकि, इक्विटी से जुड़ी बचत योजनाओं से 678 करोड़ रुपये की निकासी दर्ज की गई।

वैल्यू फंड और डिविडेंड यील्ड फंड

इसके अलावा, वैल्यू फंड और डिविडेंड यील्ड फंड से क्रमशः 92 करोड़ रुपये और 21 करोड़ रुपये की निकासी हुई।

मई में लार्ज-कैप फंड में 1,250 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो अप्रैल में 2,671 करोड़ रुपये था। मई में मिड-कैप फंड में निवेश घटकर 2,808 करोड़ रुपये रह गया, जबकि अप्रैल में यह 3,313 करोड़ रुपये था।

इसी तरह, स्मॉल-कैप फंड ने मई में 3,214 करोड़ रुपये आकर्षित किए, जो अप्रैल के 3,999 करोड़ रुपये से कम है। (इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited