Silver Investment: गोल्ड छोड़िए चांदी में करें निवेश, 100 रु से ऐसे करें शुरू, जानिए तरीका
Silver Investment Options: हाल के वर्षों में निवेश के प्रति लोगों की रुचि तेज़ी से बढ़ी है। जहां पहले लोग पारंपरिक तरीकों जैसे कि गहनों में सोना खरीदना पसंद करते थे, वहीं अब डिजिटल माध्यमों से निवेश करने का ट्रेंड बढ़ रहा है। खासतौर पर सोने के साथ-साथ अब चांदी में भी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ती दिख रही है।

चांदी में निवेश के हैं कई तरीके
- चांदी में निवेश के कई ऑप्शन
- 100 रु से कर सकते हैं शुरुआत
- गोल्ड ईटीएफ की तरह होता है सिल्वर ईटीएफ
Silver Investment Options: हाल के वर्षों में निवेश के प्रति लोगों की रुचि तेज़ी से बढ़ी है। जहां पहले लोग पारंपरिक तरीकों जैसे कि गहनों में सोना खरीदना पसंद करते थे, वहीं अब डिजिटल माध्यमों से निवेश करने का ट्रेंड बढ़ रहा है। खासतौर पर सोने के साथ-साथ अब चांदी में भी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ती दिख रही है। चांदी अब सिर्फ आभूषणों तक सीमित नहीं रह गई है। इंडस्ट्रियल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स और मेडिकल फील्ड में भी इसकी खपत लगातार बढ़ रही है, जिससे इसकी डिमांड में उछाल आया है। निवेशकों के लिए यह एक सुलभ और कम रिस्क वाला विकल्प बनता जा रहा है, जिसे ‘स्मॉल इन्वेस्टमेंट गोल्ड’ भी कहा जाने लगा है।
ये भी पढ़ें -
₹100 से करें शुरुआत
जो लोग लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए चांदी एक मजबूत विकल्प हो सकती है। यह महंगाई के प्रभाव से सुरक्षा देती है और बाजार के उतार-चढ़ाव में स्थिरता बनाए रखती है।
खास बात यह है कि अब निवेश की शुरुआत करना बहुत आसान हो गया है — सिर्फ ₹100 से भी इसकी शुरुआत की जा सकती है। अगर एक साथ बड़ी रकम नहीं लगा सकते, तो मंथली SIP के ज़रिए भी निवेश किया जा सकता है।
ये हैं निवेश के ऑप्शन
चांदी को घर में संभाल कर रखने की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि अब डिजिटल चांदी और सिल्वर ETF जैसे विकल्प उपलब्ध हैं। ये स्टॉक मार्केट में सूचीबद्ध होते हैं और इनमें रियल-टाइम में ट्रेडिंग संभव है। इन माध्यमों से निवेश करने पर न तो ज्वेलरी चार्ज लगता है, न ही स्टोरेज की कोई झंझट होती है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
डिजिटल चांदी खरीदने के लिए पेटीएम, फोनपे, गूगल पे, ग्रो और ज़ेरोधा जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह निवेश पारदर्शी होता है और जब चाहे तब इसे बेचा जा सकता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में चांदी की मांग और बढ़ेगी। अगर नियमित और अनुशासित तरीके से इसमें निवेश किया जाए, तो यह लंबी अवधि में बेहतरीन रिटर्न दे सकता है। छोटे अमाउंट से शुरुआत करने वालों के लिए यह एक मजबूत और समझदारी भरा फैसला साबित हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Swiss Banks: बड़ा खुलासा! स्विस बैंकों में रखे भारतीयों के पैसों में जोरदार उछाल, हुआ तीन गुना, जानें डिटेल

Jamun Export: कर्नाटक का जामुन पहुंचा लंदन, भारत से पहली ताजा खेप ने रचा इतिहास

Gold-Silver Price Today 19 June 2025: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें अपने शहर के रेट

Pi Network Coin Price Today in India, 19 June 2025: पाई क्वॉइन की कीमतों में गिरावट और लॉन्ग टर्म अनुमान

अफ्रीका की पटरियों पर दौड़ेंगे बिहार के मरहौरा में बने पावरफुल देसी इंजन, जानें इनकी खासियत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited