Youtube में बड़ा फेरबदलः छोड़ रही हूं CEO पद- Susan Wojcicki का ऐलान, इंडियन मूल के Neal Mohan संभालेंगे कमान

वह गूगल में एड प्रोडक्ट्स की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट थीं और साल 2014 में यूट्यूब की सीईओ बनाई गई थीं।

Susan Wojcicki Neal Mohan

Susan Wojcicki के बाद Youtube के नए सीईओ Neal Mohan होंगे। (फाइलः इंस्टा/लिंक्डइन)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म यूट्यूब के नेतृत्व में बड़ा फेरबदल हुआ है। सीईओ (चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर) सूजन वोज्सकी (Susan Wojcicki) ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है। उन्होंने इस बात की जानकारी गुरुवार (16 फरवरी, 2023) को एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी। सूजन का यह ब्लॉग (एडिटर्स नोट) इससे पहले सुबह कंपनी के कर्मचारियों के पास भी गया था। वह लगभग नौ साल तक दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन वीडियो प्लैटफॉर्म को अपनी सेवाएं देती रहीं।

वह अब अपने परिवार, स्वास्थ्य और निजी मसलों पर ध्यान देंगी, क्योंकि वह इनको लेकर बहुत जुनूनी हैं। वह गूगल में एड प्रोडक्ट्स की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट थीं और साल 2014 में यूट्यूब की सीईओ बनाई गई थीं। वह अमेरिकी की टेक कंपनी गूगल की शुरुआती कर्मचारियों में से एक हैं, जबकि उसकी पैरेंट कंपनी एल्फाबेट के साथ उन्हें लगभग 25 बरस हो चुके हैं।

गूगल से पहले उन्होंने इंटेल कॉर्प और बेन एंड कंपनी के लिए काम किया है। हालांकि, 54 साल की सूजन ने आगे यह भी बताया कि उनकी गद्दी आगे कौन संभालेगा। सूजन के मुताबिक, यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर नील मोहन (भारतीय अमेरिकी मूल के) यूट्यूब के नए मुखिया होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited