Q3 Result: 5 साल में 2067% रिटर्न ! अब Q3 में ₹13.5 करोड़ का मुनाफा
Q3 Result: स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल GRM Overseas ने Q3 FY2025 में ₹13.54 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया। तिमाही आधार पर 40% की बढ़त लेकिन सालाना गिरावट। 5 साल में शेयर ने 2067% का रिटर्न दिया।

GRM Overseas Share
Q3 Result: बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल FMCG कंपनी GRM Overseas ने दिसंबर तिमाही (Q3 FY2025) के अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने इस तिमाही में ₹13.54 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। सालाना आधार पर (YoY) FY2024 की समान तिमाही में कंपनी ने ₹15.49 करोड़ का मुनाफा कमाया था, यानी इस साल इसमें गिरावट आई है। वहीं तिमाही आधार (QoQ) पर पिछली तिमाही (Q2 FY2025) में ₹9.19 करोड़ का लाभ था, जिससे यह 40% अधिक है।
इसके राजस्व में इस तिमाही में ₹371.24 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के ₹382.43 करोड़ से कम है। कुल खर्च दिसंबर 2023 तिमाही में ₹53.3 करोड़ था, जो इस बार घटकर ₹52.4 करोड़ रह गया।
GRM Overseas शेयर प्रदर्शन
यह BSE SmallCap Index का हिस्सा है। 14 फरवरी को शेयर ने ₹238 पर खुलकर ₹243 का उच्च स्तर छुआ लेकिन बाद में गिरकर ₹237.65 पर कारोबार कर रहा था। 1 साल में शेयर ने 36% का रिटर्न दिया वहीं 2 और 3 साल की अवधि में शेयर में क्रमशः 25% और 64% की गिरावट आई। जबकि 5 साल में निवेशकों को 2067% का जबरदस्त रिटर्न मिला। BSE के अनुसार कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹1,423.80 करोड़ है।
GRM Overseas क्या करती है?
GRM Overseas ब्रांडेड और नॉन-ब्रांडेड बासमती चावल के प्रसंस्करण, मिलिंग और मार्केटिंग का काम करती है। इसका कारोबार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक फैला हुआ है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Foreign Exchange Reserves of India: 654.271 अरब डॉलर हो गया भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, 30.5 करोड़ डॉलर का हुआ इजाफा

Jaggery Export From India: भारत ने दिखाई दरियादिली, मोहब्बत से दिया बांगलादेश की नफरत का जवाब, भेजा 30 मीट्रिक टन गुड़

PM Internship Yojana: युवाओं के लिए शानदार मौका! पीएम इंटर्नशिप योजना में हर माह 5,000 रुपये और जॉब की तैयारी

DMart Shop: हर महीने 21 लाख का किराया चुकाएगी DMart, गाजियाबाद में इस जगह खुल रहा नया स्टोर

Misleading Content on Investing: भ्रामक सोशल मीडिया कंटेंट पर SEBI का कड़ा एक्शन, हटाए 70000 से ज्यादा पोस्ट-अकाउंट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited