पैसे बनाने के टिप्स (तस्वीर-istock)
Financial freedom : हर कोई आर्थिक स्वतंत्रता का सपना देखता है, लेकिन यह एकाएक नहीं होता है, इसके लिए स्टेप बाय स्टेप कदम बढ़ना पड़ता है। हर कदम सिर्फ आपकी बैंक बैलेंस नहीं बदलता, बल्कि आपके जोखिम, समय और मन की शांति को भी बदलता है। पैसे की यात्रा जो सिर्फ जीविका से लेकर करोड़ों की विरासत तक ले जाती है, कई मील के पत्थर, झंझट और सीखों से भरी होती है। CA नितिन कौशिक ने पैसे बनाने के 5 असली स्टेप्स को समझाया है जो दिखाते हैं कि पैसा कैसे जीविका के साधन से लेकर स्थायी विरासत का वाहन बनता है।
इस अवस्था में जीवन काफी मुश्किल होता है। अचानक आने वाले बिल या किराया बढ़ना आपकी सारी व्यवस्था गड़बड़ा सकता है। लक्ष्य निवेश नहीं, बल्कि एक छोटी इमरजेंसी फंड बनाना होता है ₹50,000 से ₹1,00,000 तक, जो 3-6 महीने के जरूरी खर्चों को कवर कर सके। सही फंड तब शुरू होता है जब आप अगले महीने के लिए डरना छोड़ देते हैं। नेटवर्थ 5 लाख रुपये तक हो।
अब किराना, बिल और छोटे-छोटे शौक तनाव नहीं देते। बचत में नियमितता आती है। ध्यान अच्छे वित्तीय आदतों पर रहता है जैसे SIP करना, बीमा लेना और जीवनशैली में अनुशासन बनाए रखना। लेकिन यह चरण नाज़ुक है बड़ी EMI या अधिक खर्च आपको पीछे ले जा सकते हैं। नेटवर्थ ₹5 लाख से ₹50 लाख रुपये तक हो।
जीवन सहज होता जाता है। घर, गाड़ी, छुट्टियां स्वतंत्रता बढ़ती है। मनोवृत्ति जीविका से योजना बनाने की तरफ बढ़ती है। बच्चों की शिक्षा, रिटायरमेंट फंड, और संतुलित निवेश। सपने हकीकत बनते हैं, लेकिन ध्यान भटकाव भी बढ़ता है। इस स्टेज में नेटवर्थ ₹50 लाख से ₹5 करोड़ तक होनी चाहिए।
मासिक बजट की चिंता खत्म। अंतरराष्ट्रीय यात्रा, लक्ज़री कार, प्रीमियम स्वास्थ्य सेवा और बिजनेस क्लास उड़ानें सामान्य हो जाती हैं। ध्यान धन संरक्षण, टैक्स योजना और पैसिव इनकम के स्रोत बनाने पर होता है। इस स्टेज में नेटवर्थ ₹5 करोड़ से ₹50 करोड़ तक होनी चाहिए।
अब धन विरासत की बात है फैमिली ऑफिस, संपत्ति योजना और दान। आपका पैसा परिवार को प्रभावित करता है और कई पीढ़ियों तक कायम रहता है। इस स्टेज में नेटवर्थ ₹50 करोड़ से ऊपर होनी चाहिए।
नितिन का कहना है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप कोई भी स्टेप स्किप न करें, बल्कि हर स्टेप में महारत हासिल करें। अनुशासित कंपाउंडिंग और स्मार्ट वित्तीय योजना, शॉर्टकट्स नहीं, असली आर्थिक स्वतंत्रता की कुंजी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।