गणेश चतुर्थी पर बैंक खुलेंगे या नहीं, कब-कब रहेगी छुट्टी, चेक करें

Bank Holiday On Ganesh Chaturthi: आरबीआई की वेबसाइट के अनुसार 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष) के कारण बैंक बंद रहेंगे। 20 सितंबर को गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)/नुआखाई के चलते बैकों में काम नहीं होगा।

Bank Holiday On Ganesh Chaturthi

गणेश चतुर्थी पर बैंकों की छुट्टी

मुख्य बातें
  • 19-20 सितंबर को मनाया जाएगा गणेश चतुर्थी का त्योहार
  • दोनों दिन रहेगी बैंकों की छुट्टियां
  • अल-अलग दिन अलग शहरों में छुट्टी रहेगी

Bank Holiday On Ganesh Chaturthi: देश में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर सरकारी छुट्टी होती है। गणेश चतुर्थी के मौके पर बैंकों में भी काम नहीं होता है। अब ये खास त्योहार आने वाला है। ऐसे में अगर आपको ये जानना है कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर किस-किस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी, तो खबर को अंत तक पढ़ें। वैसे भी हर छुट्टी पर सभी राज्यों के बैंक बंद नहीं होते।

ये भी पढ़ें - IT हार्डवेयर कंपनियों को बिना लाइसेंस मिल सकती है आयात की मंजूरी, Apple-HP-Dell को बड़ी राहत

किस-किन होगी छुट्टी

आरबीआई (RBI) की वेबसाइट के अनुसार 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष) (Ganesh Chaturthi/Samvatsari (Chaturthi Paksha) के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 20 सितंबर को गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)/नुआखाई (Ganesh Chaturthi (2nd day)/Nuakhai) के कारण बैकों में काम नहीं होगा।

19 सितंबर को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक

  • गुजरात
  • ओडिशा
  • महाराष्ट्र
  • गोवा

20 सितंबर को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक

  • ओडिशा
  • गोवा

ये है सितंबर की बची हुई छुट्टियां

  • 17 सितंबर : रविवार
  • 18 सितंबर : विनायक चतुर्थी (बेंगलुरु, तेलंगाना)
  • 19 सितंबर : गणेश चतुर्थी (अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी)
  • 22 सितंबर : श्री नारायण गुरु समाधि (कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम)
  • 23 सितंबर : चौथा शनिवार
  • 24 सितंबर : रविवार
  • 25 सितंबर : श्रीमंत शंकरदेव जयंती (गुवाहाटी)
  • 27 सितंबर : मिलाद ए शरीफ (जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर, त्रिवेंद्रम)
  • 28 सितंबर : ईद ए मिलाद (अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची)
  • 29 सितंबर : ईद ए मिलाद (गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर)

कैसे चेक करें अपने शहर/राज्य में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

आप खुद भी अपने शहर में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट चेक कर सकते हैं। इस लिंक पर आपको सभी छुट्टियों की लिस्ट देखने को मिल जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited